menu-icon
India Daily

खुशबू से महक उठेगा आंगन, ये पांच सुगंधित फूल बदल देंगे आपके गार्डन की पहचान

अगर आपको बागवानी का शौक है और गार्डन में खुशबू चाहते हैं, तो दुनिया के ये पांच सुगंधित फूल आपके लिए खास हैं. सही देखभाल से ये फूल आपके घर के गार्डन को स्वर्ग जैसा बना सकते हैं.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
खुशबू से महक उठेगा आंगन, ये पांच सुगंधित फूल बदल देंगे आपके गार्डन की पहचान
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: कई लोगों को पसंद होता है कि वो अपने गार्डन में खुशबूदार फूल जरुर लगाएं. फूल सिर्फ रंगों की वजह से नहीं, बल्कि अपनी खुशबू के कारण भी लोगों को आकर्षित करते हैं. एक सुगंधित गार्डन दिनभर की थकान दूर कर देता है और घर के माहौल को सकारात्मक बना देता है.

दुनिया में कई ऐसे फूल हैं, जिनकी खुशबू दूर तक फैलती है. अगर आप भी अपने गार्डन को खास बनाना चाहते हैं, तो इन सुगंधित फूलों को जरूर जानना और लगाना चाहिए.

गुलाब, खुशबू और खूबसूरती का संगम

गुलाब को फूलों का राजा कहा जाता है. इसकी खुशबू हल्की होने के बावजूद बेहद आकर्षक होती है. गुलाब कई रंगों और किस्मों में मिलता है और सही धूप व पानी मिलने पर यह लंबे समय तक खिलता है. गार्डन में गुलाब न सिर्फ सजावट बढ़ाता है, बल्कि उसकी खुशबू आसपास के माहौल को भी महका देती है.

चमेली, रात में महकने वाला फूल

चमेली अपने छोटे सफेद फूलों और तीखी खुशबू के लिए जानी जाती है. खास बात यह है कि इसकी खुशबू रात के समय और ज्यादा तेज हो जाती है. इसे गमले या जमीन दोनों में आसानी से उगाया जा सकता है. चमेली का पौधा कम देखभाल में भी अच्छी तरह पनप जाता है.

रजनीगंधा, तीव्र सुगंध की पहचान

रजनीगंधा उन फूलों में शामिल है, जिनकी खुशबू दूर तक महसूस होती है. यह खासतौर पर रात में ज्यादा महकता है. इसके लंबे डंठल और सफेद फूल गार्डन की शोभा बढ़ाते हैं. सही मिट्टी और नियमित पानी से यह तेजी से बढ़ता है.

लैवेंडर, खुशबू के साथ सुकून

लैवेंडर अपनी हल्की और सुकून देने वाली खुशबू के लिए मशहूर है. इसका इस्तेमाल अरोमा थेरेपी में भी किया जाता है. यह पौधा धूप पसंद करता है और कम पानी में भी अच्छी ग्रोथ दिखाता है. गार्डन में लगाने से तनाव कम करने में मदद मिलती है.

गार्डेनिया, शाही खुशबू वाला फूल

गार्डेनिया के सफेद फूल और गहरी खुशबू इसे खास बनाती है. यह थोड़ा संवेदनशील पौधा है, लेकिन सही देखभाल से शानदार नतीजे देता है. इसकी खुशबू इतनी आकर्षक होती है कि गार्डन में कदम रखते ही महसूस की जा सकती है.