menu-icon
India Daily

Father's Day 2025: फादर्स डे पर अपने पापा के लिए बनाएं ये 5 झटपट और टेस्टी डिशेज, खाते ही दिल हो जाएगा खुश!

Father's Day 2025: इस फादर्स डे पर पापा को इंप्रेस करने के लिए तैयार हो जाइए और घर पर बनाइए ये 5 झटपट, स्वादिष्ट और टेस्टी स्नैक्स:

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Father's Day 2025
Courtesy: Pinterest

Father's Day 2025: फादर्स डे के इस खास मौके पर, क्यों न पापा को कुछ अलग और दिल से बनाया हुआ तोहफा दिया जाए? हर साल पापा को गिफ्ट्स देने का रिवाज है, लेकिन इस बार आप उन्हें अपनी किचन के जादू से जोड़ सकती हैं. यकीन मानिए, जब पापा आपकी बनाई हुई टेस्टी डिश का पहला निवाला लेंगे, तो उस पल की खुशी किसी भी महंगे गिफ्ट से बड़ी होगी. तो इस फादर्स डे पर पापा को इंप्रेस करने के लिए तैयार हो जाइए और घर पर बनाइए ये 5 झटपट, स्वादिष्ट और टेस्टी स्नैक्स:

मसालेदार कॉर्न चाट

उबले हुए स्वीट कॉर्न: 1 कप

बारीक कटा प्याज: 1/4 कप
बारीक कटा टमाटर: 1/4 कप
हरी मिर्च: 1 चम्मच
हरा धनिया: 1 चम्मच
चाट मसाला: 1/2 चम्मच
नींबू का रस: 1 चम्मच
नमक: स्वादानुसार
विधि: एक बड़े कटोरे में सारी सामग्री डालकर अच्छे से मिला लें. बस, आपकी स्वादिष्ट कॉर्न चाट तैयार है.

पनीर टिक्का सैंडविच

100 ग्राम पनीर क्यूब्स
दही: 2 चम्मच
अदरक-लहसुन पेस्ट: 1/2 चम्मच
1/2 चम्मच मसाले (लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, गरम मसाला)
शिमला मिर्च, प्याज: 1/4 कप
ब्रेड स्लाइस: 4
मक्खन/तेल: सेंकने के लिए

विधि: पनीर और मसालों को अच्छे से मैरीनेट करें, फिर पैन में सेंककर ब्रेड पर रखें और दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेंक लें. पनीर टिक्का सैंडविच तैयार.

पोटैटो फिंगर्स

उबले आलू: 2
कॉर्नफ्लोर/चावल का आटा: 2 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर: 1/2 चम्मच
नमक: स्वादानुसार
तेल: तलने के लिए

विधि: बच्चे हों या बड़े, ये पोटैटो फिंगर्स सभी को पसंद आते हैं. इस बनाने के लिए उबले आलू को मैश करें, फिर कॉर्नफ्लोर और मसाले मिलाकर पतली फिंगर्स बनाएं और तेल में सुनहरा और कुरकुरा होने तक तल लें.

वेज कटलेट

उबले आलू: 1 कप
1/2 कप कटी हुई सब्जियां (गाजर, मटर, बीन्स)
अदरक-लहसुन पेस्ट: 1/2 चम्मच
मसाले (गरम मसाला, हरी मिर्च): 1/2 चम्मच
ब्रेड क्रम्ब्स: 1/2 कप
तेल: तलने के लिए

विधि: यह एक हेल्दी और स्वादिष्ट ऑप्शन. इसमें आप अपनी पसंद की सब्जियां डाल सकते हैं. इसे बनाने के लिए सब्जियों को पकाकर आलू के साथ मिलाएं, फिर कटलेट का आकार बनाकर ब्रेड क्रम्ब्स से कोट करें और सुनहरा होने तक तल लें.

फ्रूट योगर्ट बाउल

दही/ग्रीक योगर्ट: 1 कप
पसंदीदा फल (केला, सेब, अंगूर): 1 कप
शहद/मेपल सिरप: 1-2 चम्मच
नट्स/सीड्स (वैकल्पिक): गार्निश के लिए

विधि: अगर पापा मीठे के शौकिन हैं और कुछ हल्का पसंद करते हैं, तो यह एक बेहतरीन ऑप्शन है. यह ताजगी से भरपूर और पौष्टिक होता है. दही में फल डालें, ऊपर से शहद या मेपल सिरप डालें और नट्स से गार्निश करके ठंडा-ठंडा परोसें.