menu-icon
India Daily

एयर इंडिया विमान हादसे पर क्यों इस एक्ट्रेस ने नहीं किया था रिएक्ट? ट्रोल्स को लताड़ा, बोलीं- ‘मेरी सगी बहन...'

Reem Shaikh: रीम शेख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें पैप्स उनसे अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बारे में पूछते हैं. हालांकि जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वो था एक्ट्रेस का रिएक्शन जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Reem Shaikh
Courtesy: Social Media

Reem Shaikh: टीवी एक्ट्रेस रीम शेख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें पैप्स उनसे अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बारे में पूछते हैं. हालांकि जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वो था एक्ट्रेस का रिएक्शन जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. एक वायरल वीडियो में उनके रिएक्शन को देखकर लोगों ने उन्हें अज्ञानी और असंवेदनशील कहा. अब रीम ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के जरिए स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने बताया कि यह घटना उनके लिए कितनी निजी और दुखद है.

रीम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, 'विमान दुर्घटना के बारे में न जानने के लिए मुझे ट्रोल करने वालों से कहना चाहती हूं - कृपया रुकें. मेरी बहन एयर इंडिया में क्रू मेंबर है. मेरी सगी बहन. जब यह हादसा हुआ, मैं सबसे पहले जानने वालों में थी. मैंने अपनी बहन को घर पर रोते हुए देखा, अपने साथी क्रू मेंबर्स को खोने का दुख मनाते हुए. यह मेरे लिए सिर्फ एक खबर नहीं, बल्कि बहुत निजी है.'

ट्रोलर्स को रीम शेख का करारा जवाब

अपनी पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी बहन ने इस हादसे में अपने सहकर्मियों को खोया, जिसका दुख उनके परिवार को भी झेलना पड़ रहा है. रीम ने कहा कि यह त्रासदी उनके दिल के बहुत करीब है.

रीम ने बताया कि पैप ने उनसे सिर्फ़ 'कल के बारे में कुछ बोलो' कहा, बिना विमान दुर्घटना का जिक्र किए. उन्होंने लिखा, 'यह दुखद है कि लोग कितनी जल्दी धारणाएं बना लेते हैं. अगर मैं दूर लग रही थी, तो ऐसा इसलिए नहीं कि मुझे परवाह नहीं थी. बल्कि इसलिए कि मुझसे सीधे इस त्रासदी के बारे में नहीं पूछा गया. मैं बिना पूछे इतने संवेदनशील मुद्दे पर बात शुरू नहीं करना चाहती थी.' 

Reem Shaikh
Reem Shaikh Instagram

उन्होंने कहा कि वह कैमरे के सामने खुलकर शोक जताने में सहज नहीं हैं. 'मैं कैमरों के सामने दुख नहीं दिखा सकती, सिर्फ़ बाद में बेपरवाह कहलाने के लिए. मैं ऐसी नहीं हूं. मैं दर्द को इस तरह से नहीं व्यक्त करती'.

एयर इंडिया में काम करती है एक्ट्रेस की बहन

रीम ने ट्रोलर्स से आग्रह किया कि वे एक छोटे से वीडियो के आधार पर उनके दिल की भावनाओं का अंदाज़ा न लगाएँ. उन्होंने लिखा, 'इस नुकसान ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया है. मेरी बहन इन लोगों के साथ काम करती थी. मैंने उसे उनके लिए रोते देखा और मैं भी उसके साथ रोई. कृपया एक पल के आधार पर किसी के दिल का अंदाजा न लगाएं. यह एक त्रासदी है, और हमें इसे करुणा के साथ याद करना चाहिए, न कि एक-दूसरे को नीचा दिखाना चाहिए.'