Deepika Padukone Kalki: दीपिका पादुकोण फिल्म 'कल्कि 2898 AD' की प्री-रिलीज में इवेंट में नजर आने के बाद चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल, बुधवार को अपनी अपकमिंग फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में बेबी बंप की फोटो ने तहलका मचा दिया है. यह फिल्म इवेंट मुंबई में हुआ था. जहां दीपिका पादुकोण ने इस इवेंट में प्रेगनेंसी फैशन को नया मोड़ दिया है.
दीपिका पादूकोण ने इस इवेंट में ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी, जिसमें उनका बेबी बंप साफ दिख रहा था. दीपिका ने चौड़ी लंबाई वाली स्लिम फिट ड्रेस और सामने की तरफ चौड़ी पट्टियों के साथ इसे मिनीमल और अट्रैक्टिव रखा था. दीपिका की ड्रेस में नेकलाइन पर सिल्वर पेबल एम्बेलिशमेंट भी था. लोवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर कॉटन ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस की कीमत ₹114,000 है.
दीपिका पादुकोण ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर कई शानदार फोटो की सीरीज पोस्ट की हैं. फोटोज में दीपिका पादुकोण बेहद सुंदर और एलिगेंट लग रही हैं. दीपिका पादुकोण ने एक फोटो में ब्लर करके बेबी बंप की तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में केवल एक्ट्रेस का बेबी बंप नजर आ रहा है. एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंपलीट करने के लिए पोनीटेल हेयरस्टाइल केरी किया है. इसके साथ हाथों में ब्रेसलेट और अंगूठी पहनी हुई है.
दीपिका के फोटो पोस्ट करने के तुरंत बाद इंस्टा पर परिवार से ढेर सारा प्यार मिलने लगा. तस्वीरों पर कमेंट करते हुए जैकलीन फर्नांडीज ने लिखा की, "बहुत सुंदर". इसके साथ एक्ट्रेस ने रेड हार्ट वाली इमोजी भी कमेंट की थी. डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने कई लाल दिल वाले इमोटिकॉन के साथ कमेंट किया. वहीं, शिबानी अख्तर ने लिखा, "स्टनिंग" और एक फायर वाला इमोजी भी जोड़ा.