menu-icon
India Daily

इन 'न्यू ईयर विशेज 2024' से नए साल पर अपनों को दें शुभकामनाएं!

Happy New year 2024 : अगर आप अपने दोस्तों और परिजनों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये विशेज इस काम में आपकी हेल्प कर सकती हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Happy New Year 2024

हाइलाइट्स

  • कल से हो रही नए साल की शुरुआत
  • नए साल पर अपनों को भेजे शुभकामनाएं

Happy New year 2024 : आज साल 2023 का आखिरी दिन है. कल से नए साल की शुरुआत हो जाएगी. नववर्ष के अवसर पर लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं संदेश देते हैं. रात 12 बजे के बाद से ही लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं देना शुरू कर देंगे. कल से एक 21 सदी के 3 दशक के चौथे साल की शुरुआत होने वाली है. नए साल पर लोग नए-नए संकल्प लेते हैं और फिर इन संकल्पों को पूरा करने करने के लिए साल भर मेहनत करते हैं. पूरी दुनिया नए साल का जश्न मनाने के लिए तैयार है. जश्न से पहले शुभकामनाएं संदेश भेजने की होड़ लग जाएगी. आप इस नए साल पर इन विशेज से अपने दोस्तों और परिवारजनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं. 


इन न्यू ईयर विशेज से अपनों को भेजें शुभकामनाएं 

 

हर साल आता है और जाता है
इस साल आपको वो सब मिले 
जो आपका दिल करे
नये साल 2024 की शुभकामनाएं

आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम
पास आए खुशियां और दूर हो जाएं गम 
चारों तरफ नए साल की खुशियां है छाई
2024 की बधाई हो बधाई.


दिन को रात से पहले 
चांद को सितारों से पहले 
दिल को धड़कन से पहले 
हमारी ओर से आपको सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर 2024

फूल है गुलाब का आनंद लीजिए 
पहला दिन है नए साल का गौर कीजिए. 
HAPPY NEW YEAR


आपको और आपके परिवार को 365 दिनों की शुभकामनाएं.
हैप्पी न्यू ईयर 2024. 

भगवान भास्कर आपके जीवन में इस नववर्ष नई चमक बिखेरें. HAPPY NEW YEAR 2024


मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश
हैप्पी न्यू ईयर 2024

पुराने साल को कहें अलविदा 
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई !
Happy New Year 2024 ! 


हर साल कुछ देकर जाता है
हर नया साल कुछ लेकर आता है,
नूतन वर्ष 2024 की आपको शुभकामनाएं!

चलो इस साल कुछ अच्छा करके दिखाएं
चलो नया साल मनाएं
Happy New Year 2024 !