menu-icon
India Daily

न्यू ईयर पर विदेश ट्रिप? समझ नहीं आ रहा कौन सी जगह रहेगी बेस्ट, यहां है आपकी कंफ्यूजन का हल

नए साल पर विदेश यात्रा का प्लान बनाने वाले यात्रियों के लिए सही जगह चुनना अक्सर सबसे मुश्किल फैसला बन जाता है. बजट, मौसम, वीजा प्रक्रिया और अनुभव—इन सबको ध्यान में रखकर कुछ देशों को बेहतरीन विकल्प माना जा रहा है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Best International Destinations
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: न्यू ईयर सेलिब्रेशन को यादगार बनाने के लिए लोग विदेश यात्रा को लेकर पहले से प्लानिंग शुरू कर देते हैं. लेकिन सबसे बड़ी चुनौती यह तय करना होता है कि कौन-सी जगह बजट में भी फिट बैठे और अनुभव भी शानदार दे. हर देश की अपनी खूबसूरती और अलग तरह का माहौल है, इसलिए चयन करते समय मौसम, खर्च, घूमने की जगहें और ट्रैवल समय जैसी बातों पर ध्यान देना ज़रूरी हो जाता है.

नई जगहों पर त्योहारों और सेलिब्रेशन का अंदाज हमेशा खास होता है, और यही वजह है कि ट्रैवलर्स न्यू ईयर पर इंटरनेशनल टूर को प्राथमिकता देते हैं. कई देशों में बिना ज्यादा वीजा झंझट, आसान उड़ानें और किफायती पैकेज मिल जाते हैं. ऐसे में थाईलैंड, दुबई, सिंगापुर, तुर्की और मालदीव जैसे देश भारतीय यात्रियों के बीच सबसे पसंदीदा विकल्प बनकर उभर रहे हैं. इनमें हर तरह के यात्री के लिए कुछ न कुछ खास मौजूद है.

थाईलैंड: बजट ट्रिप का बेस्ट ऑप्शन

थाईलैंड नए साल के जश्न के लिए युवाओं और परिवारों दोनों की पसंदीदा जगह है. यहां पटाया और फुकेत की बीच पार्टियां दुनिया भर में मशहूर हैं. भारतीय यात्रियों के लिए वीजा प्रक्रिया आसान है और फ्लाइटें भी किफायती मिल जाती हैं. स्ट्रीट फूड, शॉपिंग और नाइट मार्केट्स इस देश को और भी दिलचस्प बनाते हैं.

दुबई: लग्ज़री और ग्रैंड सेलिब्रेशन

अगर आप भव्य आतिशबाज़ी और शानदार न्यू ईयर पार्टी का अनुभव लेना चाहते हैं, तो दुबई बेहतरीन विकल्प है. बुर्ज खलीफा और पाम जुमेराह पर होने वाला काउंटडाउन दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करता है. परिवारों और कपल्स के लिए खास पैकेज उपलब्ध होते हैं, जिससे यूटिलिटी और आराम दोनों मिलते हैं.

सिंगापुर: मॉडर्निटी और सफाई का परफेक्ट संगम

सिंगापुर की नाइटलाइफ, साफ-सुथरी सड़कों और फ्यूचरिस्टिक जगहों के कारण यह न्यू ईयर ट्रिप के लिए शानदार डेस्टिनेशन माना जाता है. मरीना बे पर होने वाला साउंड और लाइट शो सबसे बड़ा आकर्षण होता है. वीजा प्रक्रिया आसान है और छोटे ट्रिप के लिए भी यह देश बिल्कुल परफेक्ट है.

तुर्की: इतिहास और रोमांस का स्वाद एक साथ

अगर आप रोमांटिक और ऐतिहासिक माहौल में न्यू ईयर मनाना चाहते हैं तो तुर्की एक खूबसूरत विकल्प है. इस्तांबुल की गलियां, कैपाडोकिया के बलून राइड्स और एशिया-यूरोप का अनोखा मिश्रण यात्रियों को अलग अनुभव देता है. यहां का मौसम भी इस समय यात्रा के लिए अनुकूल रहता है.

मालदीव: शांतिपूर्ण और लग्जरी गेटवे

जो लोग भीड़भाड़ से दूर शांत माहौल में न्यू ईयर मनाना चाहते हैं, उनके लिए मालदीव एकदम सही जगह है. निजी विला, ब्लू वाटर, ओवरवाटर रेज़ॉर्ट और पर्सनल स्पा अनुभव इसे सबसे खास बनाते हैं. कपल्स और हनीमून यात्रियों के लिए यह प्रीमियम डेस्टिनेशन तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.