दिनभर होंठों पर टिकी रहेगी लिपस्टिक! बस फॉलो करें ये लिप केयर


Princy Sharma
2025/11/29 16:59:07 IST

लिपस्टिक

    बिना लिपस्टिक मेकअप अधूरा लगता है, लेकिन सूखी और फटी त्वचा पर लिपस्टिक अच्छी नहीं दिखती. ऐसे में आप कुछ टिप्स को फॉलो कर परफेक्ट लुक पा सकते हैं.

Credit: Pinterest

एक्सफोलिएट करें

    सूखी और डेड स्किन लिपस्टिक को बुरी तरह दिखा सकती है. शहद और चीनी मिक्स करके स्क्रब करें. इससे डेड स्किन हट जाएगी और होंठ मुलायम बनेंगे.

Credit: Pinterest

मलाई लगाएं

    होंठों पर 10-15 मिनट के लिए मलाई या पेट्रोलियम जैली लगाएं. इससे होंठ हाइड्रेटेड रहते हैं और लिपस्टिक केमिकल से बचाव होता है.

Credit: Pinterest

कंसीलर

    अपने होंठों पर त्वचा के रंग का कंसीलर लगाएं. इससे लिपस्टिक का रंग बेहतर दिखता है और यह फैलती नहीं है.

Credit: Pinterest

पाउडर लगाएं

    कंसीलर के ऊपर हल्का सा ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाएं. यह लिपस्टिक को लंबे समय तक टिकने में मदद करता है.

Credit: Pinterest

लिप प्राइमर

    लिप प्राइमर होंठों की लेयर को चिकनी बनाता है और लिपस्टिक की पकड़ मजबूत करता है. लिप बाम हटाने के बाद प्राइमर की पतली परत लगाएं और सेट होने दें.

Credit: Pinterest

लिपस्टिक लगाएं

    अब तैयार होंठों पर अब लिपस्टिक लगाएं. इससे लिपस्टिक स्मूथ दिखाई देती है और लंबे समय तक टिकती है.

Credit: Pinterest

लिप लाइनर

    होंठों के किनारों को लिप लाइनर से लाइन करें. इससे लिपस्टिक फैलने नहीं पाएगी और शेप बेहतर दिखेगी.

Credit: Pinterest

लेयरिंग तकनीक अपनाएं

    पहली परत लगाएं, फिर हल्का सा पोंछें और दूसरी परत लगाएं. इससे लिपस्टिक और भी लंबे समय तक टिकती है.

Credit: Pinterest

फिनिशिंग टच

    चाहें तो ऊपर से हल्का ट्रांसलूसेंट पाउडर या शिमरी ग्लॉस लगाएं. यह लुक को फिनिश करता है और लिपस्टिक लंबे समय तक सही रहती है.

Credit: Pinterest
More Stories