Ganesh Chaturthi 2023 : गणेश चतुर्थी इस साल 19 सितंबर 2023 को मनाई जा रही है. भारत के हर कोने में इस दिन बप्पा का स्वागत किया जाता है. लोग घरों में भी बप्पा को स्थापित करते हैं. वहीं, कई जगहों पर भगवान गणेश को पंड़ाल में स्थापित किया जाता है. वैसे तो भारत में हर जगह पर गणेश चतुर्थी मनाई जाती है, लेकिन कुछ ऐसी भी जगह हैं, जहां पर यह त्योहार अन्य जगहों के मुकाबले काफी अधिक मनाया जाता है.गणेश महोत्सव में बप्पा को ढोल-नगाड़ों के साथ स्थापित किया जाता है. गणेश महोत्सव 10 दिनों तक चलता है, इसके बाद बप्पा को विदाई दी जाती है. अगर आप ट्रैवल लवर हैं तो आपको इन जगहों पर गणेश महोत्सवों में जा सकते हैं.
मुंबई महराष्ट्र Lalbaugcha Raja 2023- भारत में सबसे बड़ा गणेश महोत्सव मुंबई में होता है. हर साल मुंबई और यहां के उपनगरों सहित पूरे महाराष्ट्र में गणेश स्थापना की जाती है. गणेश चतुर्थी का उत्सव सिद्धिविनायक मंदिर, लालबागचा राजा, मुंबईचा राजा और खेतीवाड़ी गणराज पंडालों में सबसे प्रमुख है.
पुणे महाराष्ट्र- मुबंई के बाद सबसे फेमस गणेश महोत्सव महराष्ट्र के पुणे का है.इसमें दगडुसेठ हलवाई गणपति, कस्बा गणपति, तुलसी बाग गणपति, तांबडी जोगेश्वरी और केसरीवाड़ा पुणे के पंडाल हैं. यहां पर काफी धूमधाम से गणेश महोत्सव मनाया जाता है.
हैदराबाद- तेलंगाना के हैदराबाद में 70,000 से ज्यादा गणेश महोत्सव के पंडाल लगते हैं. यहां पर लोग 10 दिनों तक उत्सव मनाते हैं. गणेश उत्सव अनंत चतुर्दशी के दिन पर समाप्त होता है.
मैसूर, कर्नाटक- कर्नाटक के मैसूर में सबसे शाही गणेश उत्सव होता है. मैसूर पैलेस में गणपति पंडाल में गणेश जी को स्थानीय मिठाइयां अर्पित की जाती हैं. यहां पर आप दर्शन के लिए जा सकते हैं.
गोवा- गणेश चतुर्थी में गोवा के मापुसा क्षेत्र में दो फेमस गणपति मंदिर हैं. एक गणेशपुरी में और दूसरा खंडोला में है. इसके अलावा पणजी में बहुत सारे सामुदायिक पंडाल भी सजाए जाते हैं.