Republican Leaders Telegram Chat Viral: पॉलिटिको की एक चौंकाने वाली जांच में पता चहा है कि यंग रिपब्लिकन नेशनल फेडरेशन (YRNF) के कई सदस्यों ने सात महीनों तक एक निजी टेलीग्राम चैट में नस्लवादी, यहूदी विरोधी और स्त्री विरोधी मैसेज एक-दूसरे को भेजे. लीक हुए 2,900 पन्नों के चैट में सदस्यों ने गुलामी, रेप, नरसंहार पर आपत्तिजनक चुटकुले और साथ ही बार-बार नस्लीय गालियों का इस्तेमाल किया था.
एक दूसरे को इस तरह के मैसेज भेजने वाले सदस्यों में न्यूयॉर्क स्टेट यंग रिपब्लिकंस के पूर्व अध्यक्ष पीटर गिउंटा, समूह के उपाध्यक्ष बॉबी वॉकर और कंसास यंग रिपब्लिकंस के उपाध्यक्ष विलियम हेंड्रिक्स शामिल हैं.
बलात्कार को बताया महाकाव्य
वॉकर ने कथित तौर पर बलात्कार को महाकाव्य बताया, जबकि हेंड्रिक्स ने दर्जनों बार “n--ga” और “n--guh” शब्द का इस्तेमाल अपनी बातचीत में किया.
मैं अब लोगों को जलते हुए देखने के लिए तैयार हूं
जो मालिग्नो जिन्होंने पहले खुद को न्यूयॉर्क स्टेट यंग रिपब्लिकंस का जनरल काउंसल बताया था ने लिखा, 'गैस चैंबर हिटलर के सौंदर्यशास्त्र के अनुकूल नहीं है.' न्यूयॉर्क की राष्ट्रीय समिति की सदस्य एनी केकाटी ने कहा' 'मैं अब लोगों को जलते हुए देखने के लिए तैयार हूं. वहीं अध्यक्ष पद पर अपने संभावित प्रमोशन पर हुए इंटरनल वोट का जिक्र करते हुए गिउंटा ने लिखा, 'जो ना में वोट देगा वो गैस चैंबर में जाएगा.'
इस्तीफे की उठी मांग
उसने आगे लिखा, 'मैं मनुष्यों द्वारा ज्ञात सबसे बड़े शारीरिक यातना विधियों में से कुछ बनाने जा रहा हूं. हमें सिर्फ सच्चे विश्वासी चाहिए.' इस चैट में ज्यादातर 20 की उम्र के आसपास के लोग शामिल थे. पोलिटिको द्वारा संपर्क किये जाने पर अधिकांश सदस्यों ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
हालांकि गिउंटा ने इस लीक को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि ये लॉग जबरन वसूली के जरिए हासिल किए गए थे और पोलिटिको को उन्हीं लोगों ने दिए थे जो मेरे खिलाफ साजिश रच रहे थे. इस खुलासे के बाद यंग रिपब्लिकन नेशनल फेडरेशन के राष्ट्रीय बोर्ड ने चैट में प्रयुक्त भाषा की निंदा की और इसमें शामिल सभी लोगों के तत्काल इस्तीफे की मांग की.