menu-icon
India Daily

ग्रेजुएशन के बाद चाहिए अच्छी नौकरी? यहां चेक करें, ये हैं सबसे तगड़ी सैलरी वाली टॉप नौकरियां

High Paying Jobs: ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद सभी हाई सैलरी वाली नौकरी की तलाश में रहते हैं. जिसकी वजह से कुछ कैंडिडेट विदेश जाने का फैसला लेते हैं. वहीं, कुछ सिविल सेवा परीक्षा, मास्टर्स की तैयारी शुरू कर देते हैं. बता दें, ग्रेजुएशन के बाद पायलट और बिजनेस एनालिस्ट जैसी नौकरी पा सकते हैं. आइए जानते हैं हाई सैलरी वाली नौकरी के बारे में.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Jobs After Graduation
Courtesy: Freepik

Jobs After Graduation: कई युवा ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने करियर में आगे बढ़ने और अच्छी नौकरी पाने की उम्मीद करते हैं. बेहतर नौकरी रोजगार पाना अपने आप में एक काम है. इसलिए कई छात्र या तो सिविल सेवा परीक्षा, मास्टर्स की तैयारी शुरू कर देते हैं या पर्सनल जॉब का ऑप्शन चुनते हैं. वहीं, कुछ स्टूडेंट प्राइवेट जॉब पाने के लिए ट्रेनिंग एकेडमी से जुड़ जाते हैं या फिर मास्टर की डिग्री करने लगते हैं.

इसके अलावा कुछ कैंडिडेट अपने शानदार टैलेंट के दम पर हाई सैलरी पकैज के लिए विदेश जाने का फैसला लेते हैं. क्या आप भी ग्रेजुएशन अच्छी सैलरी वाली नौकरी की तलाश में हैं? अगर हां, तो अलग–अलग फील्ड में नौकरियों की इस लिस्ट पर एक नजर डालें, जो अच्छी सैलरी के साथ-साथ आगे बढ़ने मौका भी देगा.

पायलट

पिछले कुछ सालों में एविएशन सेक्टर में काफी स्कोप बड़ गया है जो कि सबसे बेहतरीन करियर ऑप्शंस में से एक बन गया है. जानकारी के अनुसार, कमर्शियल और मिलिट्री पायलट की शुरुआती सैलरी 9 लाख रुपये है. जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता है, सैलरी 70 लाख रुपये तक जा सकती है. इसके लिए आपको मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री के साथ इंटरमीडिएट पास होना चाहिए.

बिजनेस एनालिस्ट

बिजनेस एनालिस्ट, रिलेशनशिप मैनेजर, फाइनेंशियल एनालिस्ट और रिस्क मैनेजर के पदों पर करियर ग्रोथ के साथ-साथ अच्छी सैलरी दी जाती है. शुरुआती सैलरी 6 लाख होती है लेकीन एक्सपीरियंस के साथ सैलरी 40 लाख तक पहुंच सकती है. यहां नौकरी पाने के लिए शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड टॉपिक की जानकारी होनी चाहिए. 

AI/ML इंजीनियर

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में 8 साल का अनुभव रखने वाले व्यक्ति 45 लाख रुपये तक की कमाई की उम्मीद कर सकते हैं. यहां नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों के पास बीटेक की डिग्री और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में सर्टिफिकेट होना चाहिए.

सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट

कंप्यूटर और लैपटॉप हमारे जीवन अहम हिस्सा बन गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुतबिक, एक साल की सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट की सैलरी 32 लाख रुपये तक हो सकती है. आज के दौर में सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट की मांग बढ़ती जा रही है. कैंडिडेट के पास  कंप्यूटर विज्ञान या संबंधित फील्ड में मास्टर या ग्रेजुएशन की होनी चाहिए.