menu-icon
India Daily

RSMSSB Patwari Exam: 17 अगस्त को होगी राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा, कल से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, जानें पूरा शेड्यूल और नियम

RSMSSB पटवारी भर्ती परीक्षा 17 अगस्त 2025 को दो पारी में आयोजित होगी. सुबह की पारी 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और दोपहर की पारी 3:00 बजे से 6:00 बजे तक होगी. परीक्षा में समय पर पहुंचना अनिवार्य होगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
RSMSSB Patwari Exam
Courtesy: Pinterest

RSMSSB Patwari Exam: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने बहुप्रतीक्षित पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख घोषित कर दी है. आप एडमिट कार्ड कल से यानि बुधवार 13 अगस्त 2025 से आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोडड कर पाएंगे इस भर्ती के अंतर्गत कुल 3705 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिसमें केवल सीईटी स्नातक पात्रता प्राप्त उम्मीदवार ही भाग ले सकेंगे.

बोर्ड ने इस बार चयन प्रक्रिया को पूरी तरह लिखित परीक्षा पर आधारित रखा है, जिससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहेगी. यह परीक्षा पहले 11 मई को आयोजित होने वाली थी, लेकिन आवेदन विंडो दोबारा खोलने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया.

परीक्षा का समय और शिफ्ट

आधिकारिक वेबसाइट की मानें तो बोर्ड ने इस परीक्षा को 17 अगस्त 2025 को आयोजित करने का फैसला लिया है. यह परीक्षा दो शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगी. इस बार इस परीक्षा के लिए कुल 6.50 लाख से अधिक लोगों ने पंजिकरण करवाया है. 

परीक्षा पैटर्न और अंकन प्रणाली

परीक्षा का प्रश्न पत्र 3 घंटे का होगा, जिसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. कुल अंक 300 होंगे और प्रत्येक गलत उत्तर पर एक-तिहाई अंक काटे जाएंगे. हर प्रश्न के लिए पांच विकल्प होंगे और उत्तर न देने पर पांचवें विकल्प का गोला भरना जरूरी होगा.

पहचान पत्र और फोटो नियम

यदि उम्मीदवार के पहचान पत्र में लगी फोटो तीन साल से पुरानी है तो उसे अपडेट कराना अनिवार्य है. प्रवेश पत्र और पहचान पत्र में फोटो का मिलान परीक्षा केंद्र पर किया जाएगा. किसी भी असंगति की स्थिति में प्रवेश वर्जित होगा.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in/signin पर जाना होगा. उसके बाद ही आगे का प्रोसेस कर पाएंगे. यहां से आप अपना  एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर प्रिंट लेना अनिवार्य है, क्योंकि परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए इसकी हार्ड कॉपी जरूरी होगी.