menu-icon
India Daily

SSC Exam Reforms: एसएससी ने बढ़ाई ट्रांसपेरेंसी, अब परीक्षा के प्रश्नपत्र और उत्तर देख सकेंगे कैंडिडेट

SSC Exam Reforms: अब हर उम्मीदवार अपने प्रश्नपत्र और उत्तर पत्रिका के साथ सही उत्तर भी देख सकेगा. यह सुविधा पारदर्शिता लाने के साथ उम्मीदवारों को आत्ममूल्यांकन का अवसर भी देगी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
SSC Exam Reforms
Courtesy: Pinterest

SSC Exam Reforms: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी परीक्षाओं को और अधिक पारदर्शी और उम्मीदवार-अनुकूल बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. अब उम्मीदवार परीक्षा के बाद अपने प्रश्नपत्र, उत्तर और सही उत्तर देख सकेंगे. आयोग का मानना है कि यह सुधार न केवल परीक्षाओं की निष्पक्षता को मजबूत करेगा बल्कि उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने के लिए ठोस आधार भी प्रदान करेगा.

कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ये बदलाव परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से लागू किए गए हैं. आने वाले महीनों में भारी संख्या में होने वाली भर्ती परीक्षाओं के मद्देनजर यह कदम उम्मीदवारों को राहत देने वाला साबित होगा. खासकर बहु-पाली परीक्षाओं में प्रश्नपत्र की गोपनीयता बनाए रखने के लिए विशेष प्रावधान भी किए गए हैं.

मुख्य सुधार और उनकी अहमियत

1. प्रश्नपत्र व उत्तर देखने की सुविधा

अब हर उम्मीदवार अपने प्रश्नपत्र और उत्तर पत्रिका के साथ सही उत्तर भी देख सकेगा. यह सुविधा पारदर्शिता लाने के साथ उम्मीदवारों को आत्ममूल्यांकन का अवसर भी देगी.

2. पिछली परीक्षाओं के प्रश्नपत्र उपलब्ध

आयोग ने नियमित अंतराल पर पिछले प्रश्नपत्रों को आधिकारिक नमूना सेट के रूप में प्रकाशित करने का फैसला लिया है. इससे उम्मीदवारों को प्रामाणिक अध्ययन सामग्री मिलेगी और परीक्षा की तैयारी बेहतर हो सकेगी.

3. आपत्ति शुल्क हुआ आधा

किसी प्रश्न या उत्तर पर आपत्ति दर्ज कराने का शुल्क 100 रुपये से घटाकर 50 रुपये कर दिया गया है. इससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों पर बोझ कम होगा.

4. ऑनलाइन फीडबैक और शिकायत पोर्टल

टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800-309-3063 के साथ अब एक ऑनलाइन फीडबैक पोर्टल भी शुरू किया गया है. इससे उम्मीदवारों की शिकायतों का त्वरित समाधान संभव हो सकेगा.

5. इक्वी-पर्सेंटाइल व्यवस्था

SSC ने इक्वी-पर्सेंटाइल प्रणाली लागू की है, जिसके जरिए विभिन्न पालियों के कठिनाई स्तर का फर्क खत्म किया जाएगा. इससे सभी उम्मीदवारों को समान अवसर मिलेगा.

6. डिजिटल वॉल्ट और आईटी सुरक्षा

प्रश्नपत्र अब डिजिटल वॉल्ट के जरिए सुरक्षित रखे जाएंगे, जिससे लीक होने की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी. साथ ही हैकिंग और अन्य कदाचार रोकने के लिए विशेष आईटी एजेंसियां भी तैनात की गई हैं.

SSC के ये सुधार परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता, निष्पक्षता और सुरक्षा को नया आयाम देंगे. उम्मीदवारों के लिए यह बदलाव एक राहत भरी खबर है, क्योंकि अब वे न केवल अपने उत्तरों को परख सकेंगे बल्कि किसी त्रुटि पर कम शुल्क में आपत्ति भी दर्ज कर पाएंगे.