menu-icon
India Daily

Sarkari Naukri 2025: रेलवे से लेकर पुलिस तक, आज से कई विभागों में बंपर भर्ती शुरु, 10वीं-12वीं पास करें अप्लाई

Sarkari Naukri 2025: ऑनलाइन आवेदन 3 अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक होंगे और आवेदन पत्र में संशोधन की सुविधा 22 अक्तूबर तक रहेगी. इन दोनों भर्तियों में चयन मेरिट और परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Sarkari Naukri 2025
Courtesy: Pinterest

Sarkari Naukri 2025: अगर आप 10वीं या 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. 3 अक्तूबर 2025 से दो बड़ी भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है. इनमें उत्तर-पश्चिम रेलवे में अप्रेंटिस पदों और मध्य प्रदेश पुलिस में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) तथा सूबेदार पद शामिल हैं. कुल मिलाकर 2,662 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. ये दोनों भर्ती उन युवाओं के लिए खास अवसर हैं जो अपने करियर की मजबूत शुरुआत करना चाहते हैं.

रेलवे भर्ती में 2,162 अप्रेंटिस पदों के लिए 10वीं पास और ITI धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. पंजीकरण 3 अक्तूबर से शुरू होकर 2 नवम्बर 2025 तक चलेगा. जबकि पुलिस भर्ती में 500 पदों के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन आज से शुरु

ऑनलाइन आवेदन 3 अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक होंगे और आवेदन पत्र में संशोधन की सुविधा 22 अक्तूबर तक रहेगी. इन दोनों भर्तियों में चयन मेरिट और परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जिससे योग्य उम्मीदवारों को न्यायसंगत अवसर मिलेगा.

उत्तर-पश्चिम रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025

उत्तर-पश्चिम रेलवे में कुल 2,162 अप्रेंटिस पदों के लिए 10वीं पास और ITI धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. भर्ती अजमेर, बीकानेर, जयपुर और जोधपुर के लिए है. मेरिट सूची दसवीं (मैट्रिक) और ITI के अंक के आधार पर तैयार की जाएगी. आवेदन की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. पंजीकरण 3 अक्तूबर से 2 नवम्बर 2025 तक चलेगा.

मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती 2025

MPESB ने पुलिस मुख्यालय के तहत 500 पदों पर भर्ती निकाली है. इसमें एएसआई और सूबेदार पद शामिल हैं. 12वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 10 दिसंबर से भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, खंडवा, जबलपुर, नीमच, रीवा, सागर, सतना और सीधी में होगा.

वेतनमान और पद विवरण

पुलिस भर्ती में सूबेदार पद का वेतन 36,200 से 1,14,800 रुपये तथा एएसआई पद का वेतन 19,500 से 62,000 रुपये निर्धारित है. रेलवे अप्रेंटिस पदों का वेतन संबंधित ट्रेड और प्रशिक्षण अवधि के अनुसार तय होगा.

आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तारीखें

रेलवे और पुलिस दोनों भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू 3 अक्तूबर से हैं. रेलवे में आवेदन 2 नवम्बर तक और पुलिस में 17 अक्तूबर तक किए जा सकते हैं. आवेदन में संशोधन की सुविधा केवल पुलिस भर्ती के लिए 22 अक्तूबर तक उपलब्ध है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर आवेदन कर अपनी योग्यता सुनिश्चित करें.