menu-icon
India Daily

SSC CGL Tier 1 Result 2024: यहां जानें कब खत्म होगा इंतजार? आ गया बड़ा अपडेट

टियर 1 परीक्षा 9 से 26 सितंबर तक देशभर के कई केंद्रों पर आयोजित की गई थी. अनंतिम उत्तर कुंजी 3 अक्टूबर को जारी की गई थी, जिस पर 8 अक्टूबर तक आपत्तियां स्वीकार की जा सकती थीं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
SSC CGL Result 2024
Courtesy: Pinteres

SSC CGL Result 2024 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने घोषणा की है कि संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) टियर 2 परीक्षा जनवरी 2025 के लिए निर्धारित है. सितंबर 2024 में आयोजित SSC CGL टियर 1 परीक्षा के परिणाम जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रोल नंबर दर्ज करके अपना परिणाम देख सकेंगे.

टियर 1 परीक्षा 9 से 26 सितंबर तक देशभर के कई केंद्रों पर आयोजित की गई थी. अनंतिम उत्तर कुंजी 3 अक्टूबर को जारी की गई थी, जिस पर 8 अक्टूबर तक आपत्तियां स्वीकार की जा सकती थीं. अंतिम उत्तर कुंजी परिणामों की घोषणा के बाद प्रकाशित की जाएगी.

SSC CGL Result 2024: ऐसे करें चेक

  1. एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट  ssc.gov.in पर जाएं

  2. परिणाम टैब पर क्लिक करें और सीजीएल टियर 1 परिणाम लिंक का चयन करें.
  3. पीडीएफ खोलें और अपने रोल नंबर का उपयोग करके अपना परिणाम खोजें.

परीक्षा पैटर्न और न्यूनतम अंक

टियर 1 परीक्षा में चार खंडों में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न थे:

  • सामान्य बुद्धि एवं तर्क
  • सामान्य जागरूकता
  • मात्रात्मक रूझान
  • अंग्रेजी समझ

प्रत्येक खंड में 50 अंकों के 25 प्रश्न थे। अंग्रेजी समझ वाले खंड को छोड़कर पूरा पेपर द्विभाषी (अंग्रेजी और हिंदी) था.

योग्यता प्राप्त करना

  • सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 30% अंक चाहिए.
  • ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 25% अंक आवश्यक हैं.
  • अन्य श्रेणियों में न्यूनतम 20% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है.

इस भर्ती अभियान का उद्देश्य केंद्र सरकार के ग्रुप बी और ग्रुप सी के 17,727 रिक्त पदों को भरना है.