menu-icon
India Daily

NTET 2024: जारी हुआ प्रोविजनल आंसर-की, जानें कैसे कर पाएंगे डाउनलोड?

NTET 2024 के आंसर-की से असंतुष्ट उम्मीदवार आपत्तियां उठा सकते हैं. आपत्ति विंडो नवंबर में खुली थी और 25 नवंबर को रात 11 बजे बंद हो जाएगी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
NTET 2024
Courtesy: Pinteres

NTET 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (NTET) की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी आंसर की देख सकते हैं.

साथ ही, प्रश्न पत्र और रिस्पॉन्स शीट भी उपलब्ध करा दी गई हैं. आंसर की से असंतुष्ट उम्मीदवार आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति विंडो नवंबर में खुली थी और 25 नवंबर को रात 11 बजे बंद हो जाएगी. प्रति आपत्ति 200 रुपये का शुल्क लागू है.

NTET 2024 आंसर की: डाउनलोड करने के चरण

  • NTET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • प्रोविजनल आंसर की लिंक पर क्लिक करें.
  • अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें.
  • आंसर की देखें और ज़रूरत पड़ने पर आपत्ति दर्ज करें.
  • आपत्ति शुल्क का भुगतान करें.
  • अपनी आपत्तियां दर्ज करें.

राष्ट्रीय परीक्षण निकाय ने भारतीय चिकित्सा पद्धति और होम्योपैथी के स्नातकोत्तर छात्रों के लिए 19 नवंबर, 2024 को कंप्यूटर आधारित मोड में परीक्षा आयोजित की, जो शिक्षण पेशा अपनाने की इच्छा रखते हैं.

राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (एनटीईटी)-2024

शिक्षकों की पात्रता भारतीय चिकित्सा पद्धति/होम्योपैथी के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने की तिथि से दस वर्षों के लिए वैध होगी और यदि कोई व्यक्ति दस वर्षों के भीतर या शिक्षण पेशे में दस वर्षों या उससे अधिक के अंतराल के भीतर शामिल होने में विफल रहता है, तो ऐसे व्यक्तियों को शिक्षण पेशे में शामिल होने या फिर से शामिल होने के लिए भारतीय चिकित्सा पद्धति/होम्योपैथी के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एक बार फिर से अर्हता प्राप्त करनी होगी.

पात्रता मानदंड

राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा शिक्षण योग्यता; संचार कौशल; कक्षा प्रबंधन; शिक्षण, प्रशिक्षण और मूल्यांकन प्रौद्योगिकी; छात्र मनोविज्ञान; एंड्रागॉजी का आकलन करने के लिए है; शिक्षाशास्त्र या ऐसे अन्य जो समय-समय पर आयोगों द्वारा निर्दिष्ट किए जा सकते हैं.

भारतीय चिकित्सा पद्धति और होम्योपैथी के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंड आयोगों या तत्कालीन केंद्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति परिषद/केंद्रीय होम्योपैथी परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त विषय में स्नातकोत्तर डिग्री धारक होना चाहिए. भारतीय चिकित्सा पद्धति/होम्योपैथी के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में न्यूनतम पचास प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को योग्य घोषित किया जाएगा. योग्य उम्मीदवारों को संबंधित आयोग द्वारा 'एनटीईटी प्रमाणपत्र' जारी किया जाएगा.