menu-icon
India Daily

राजस्थान ग्रेड 4 भर्ती का बड़ा अपडेट, कटऑफ ने बढ़ाई धड़कने; ऐसे चेक करें रिजल्ट

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ग्रेड 4 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है और इसके साथ ही श्रेणीवार कटऑफ अंक भी घोषित कर दिए गए हैं.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
राजस्थान ग्रेड 4 भर्ती का बड़ा अपडेट, कटऑफ ने बढ़ाई धड़कने; ऐसे चेक करें रिजल्ट
Courtesy: Pinterest

राजस्थान में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए ग्रेड 4 भर्ती परीक्षा का परिणाम बड़ी खबर बनकर सामने आया है. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार चयन बोर्ड ने कटऑफ अंकों के साथ रिजल्ट जारी कर दिया है.

इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर उम्मीदवारों में काफी उत्सुकता थी, खासकर कटऑफ को लेकर. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि फुल रिजल्ट और मेरिट लिस्ट का विस्तृत लिंक रात तक वेबसाइट पर अपलोड होने की जानकारी दी थी.

कटऑफ ने तय की चयन की दिशा

इस बार की ग्रेड 4 भर्ती परीक्षा में कटऑफ अंकों ने चयन की तस्वीर साफ कर दी है. नॉन टीएसपी क्षेत्र में सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 146.3279 और महिला उम्मीदवारों के लिए 135.6506 अंक कटऑफ तय हुई है. विधवा, परित्यक्ता और पूर्व सैनिक श्रेणियों के लिए कटऑफ अपेक्षाकृत कम रही है, जिससे इन वर्गों के उम्मीदवारों को राहत मिली है.

आरक्षित वर्गों के लिए कितनी रही सीमा

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और एमबीसी श्रेणियों के लिए अलग-अलग कटऑफ जारी की गई है. एससी वर्ग में पुरुषों के लिए 126.0259 और महिलाओं के लिए 114.4693 अंक निर्धारित हुए हैं. वहीं एसटी वर्ग में पुरुषों की कटऑफ 117.0626 और महिलाओं की 110.8956 अंक रही है.

ईडब्ल्यूएस और ओबीसी में मुकाबला कड़ा

आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग में इस बार मुकाबला काफी कड़ा देखने को मिला. ईडब्ल्यूएस श्रेणी में पुरुष उम्मीदवारों के लिए 131.6337 अंक और महिलाओं के लिए 122.0484 अंक कटऑफ रही. ओबीसी वर्ग में पुरुषों की कटऑफ 138.2739 और महिलाओं की 128.3747 अंक दर्ज की गई है.

सहरिया वर्ग के लिए राहत की खबर

सहरिया (SAH) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ लगभग शून्य के आसपास रखी गई है. इससे इस वर्ग के अभ्यर्थियों को चयन में बड़ा फायदा मिलने की संभावना है. बोर्ड का कहना है कि सभी श्रेणियों में कटऑफ का निर्धारण पारदर्शी प्रक्रिया के तहत किया गया है.

रिजल्ट ऐसे करें चेक

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर Candidate Corner में Results टैब खोल सकते हैं. यहां ग्रेड 4 भर्ती 2024-25 रिजल्ट और मेरिट लिस्ट का लिंक मिलेगा. रोल नंबर सर्च करके अभ्यर्थी अपनी स्थिति आसानी से जांच सकते हैं और आगे की प्रक्रिया के लिए तैयारी कर सकते हैं.