कैसे बनते हैं सरकारी टीचर, जानें कोर्स, नौकरी और सैलरी की पूरी जानकारी


Km Jaya
18 Jan 2026

क्यों बनना चाहते हैं युवा सरकारी टीचर?

    सरकारी टीचर की नौकरी स्थिरता, सम्मान और सुरक्षित भविष्य देती है. यही कारण है कि लाखों युवा इस प्रोफेशन को चुनना चाहते हैं.

सरकारी टीचर के कितने लेवल होते हैं?

    सरकारी टीचर तीन लेवल पर नियुक्त होते हैं. प्राइमरी, अपर प्राइमरी और सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी लेवल.

प्राइमरी टीचर बनने के लिए क्या करें?

    कक्षा 1 से 5 के लिए 12वीं के बाद डीएलएड करना जरूरी है. इसके साथ CTET या राज्य TET पास करना होता है.

अपर प्राइमरी टीचर की योग्यता

    कक्षा 6 से 8 के लिए ग्रेजुएशन के बाद बीएड जरूरी है. साथ ही CTET या TET पास करना अनिवार्य है.

सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी टीचर कैसे बनें?

    कक्षा 9 से 12 पढ़ाने के लिए ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड जरूरी है. इसके बाद TGT या PGT परीक्षा पास करनी होती है.

भर्ती प्रक्रिया कैसे होती है?

    सरकारी टीचर की भर्ती नोटिफिकेशन से शुरू होती है. आवेदन, लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेरिट लिस्ट के बाद चयन होता है.

CTET और TET क्यों जरूरी है?

    CTET और TET पास किए बिना सरकारी स्कूल में शिक्षक बनना संभव नहीं है. यह शिक्षक पात्रता परीक्षा होती है.

सरकारी टीचर की सैलरी कितनी होती है?

    शुरुआत में सरकारी टीचर को 35 से 50 हजार रुपये महीना सैलरी मिलती है. अनुभव के साथ यह 1 लाख तक पहुंच सकती है.

सरकारी टीचर को मिलने वाले फायदे

    सरकारी टीचर को पेंशन, प्रमोशन, छुट्टियां और सामाजिक सम्मान मिलता है.

सही प्लानिंग से सपना होगा पूरा

    सही कोर्स, परीक्षा की तैयारी और समय पर आवेदन से सरकारी टीचर बनने का सपना पूरा हो सकता है.

More Stories