ISRO Job News: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC) ने 64 से अधिक पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है. यह उन लोगों के लिए सुनहरा मौका है जो एक सुरक्षित सरकारी नौकरी, आकर्षक वेतन और देश के लिए योगदान देने का सपना देखते हैं. टेक्नीशियन-बी, ड्राफ्ट्समैन-बी और फार्मासिस्ट-ए के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिनमें वेतन 21,700 रुपये से शुरू होकर 92,300 रुपये प्रतिमाह तक हो सकता है. इसके अलावा, मेडिकल, हाउसिंग और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। आइए जानते हैं इस भर्ती की पूरी जानकारी.
सपने में चांद-तारे देखने की बात तो हम सब करते हैं, लेकिन ISRO में नौकरी करके आप सचमुच चांद और मंगल के मिशन का हिस्सा बन सकते हैं।" VSSC इसरो का एक प्रमुख केंद्र है, जो रॉकेट और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी पर काम करता है. यहां टेक्नीशियन-बी, ड्राफ्ट्समैन-बी और फार्मासिस्ट-ए के 64 पदों पर भर्ती हो रही है.
वेतन: शुरुआती सैलरी 21,700 रुपये से 92,300 रुपये प्रतिमाह तक.
सुरक्षित नौकरी: केंद्रीय सरकार की नौकरी, यानी जीवन भर की स्थिरता.
मिशन में योगदान: चंद्रयान, मंगलयान जैसे ऐतिहासिक मिशनों का हिस्सा बनने का अवसर.
कौन कर सकता है आवेदन?
टेक्नीशियन-बी: मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स, फिटर, वेल्डर या मशीनिस्ट ट्रेड में ITI डिग्री.
ड्राफ्ट्समैन-बी: मैकेनिकल या सिविल ड्राफ्ट्समैन में ITI डिग्री.
फार्मासिस्ट-ए: डिप्लोमा इन फार्मेसी (D.Pharma).
आयु सीमा: 16 जून 2025 तक 18 से 35 वर्ष। SC/ST को 5 वर्ष, OBC को 3 वर्ष और PwBD/पूर्व सैनिकों को अतिरिक्त छूट.
कितनी होगी सैलरी?
चयनित उम्मीदवारों को पद के आधार पर वेतन मिलेगा.
टेक्नीशियन-बी और ड्राफ्ट्समैन-बी: 21,700 से 69,100 रुपये प्रतिमाह.
फार्मासिस्ट-ए: 29,200 से 92,300 रुपये प्रतिमाह.
"अगर आप फार्मासिस्ट बन गए तो शुरू में ही 29,200 रुपये महीना पक्का!" अनुभव बढ़ने के साथ सैलरी भी बढ़ेगी, साथ ही मेडिकल और हाउसिंग जैसी सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी.
चयन प्रक्रिया क्या है?
लिखित परीक्षा: इसमें ITI या D.Pharma से संबंधित प्रश्न, गणित, रीजनिंग और सामान्य ज्ञान पूछा जाएगा.
स्किल टेस्ट: लिखित परीक्षा पास करने वालों की प्रैक्टिकल स्किल्स जांची जाएंगी. टेक्नीशियन को मशीन चलाने, ड्राफ्ट्समैन को ड्रॉइंग बनाने और फार्मासिस्ट को दवाइयों से संबंधित काम का ज्ञान होना चाहिए.
आवेदन कैसे करें?
इसरो की आधिकारिक वेबसाइट vssc.gov.in या isro.gov.in पर जाएं.
नेशनल करियर सर्विस (NCS) पोर्टल पर रजिस्टर करें.
"Apply Now" पर क्लिक कर अपनी जानकारी (नाम, शिक्षा, मोबाइल नंबर) भरें.
ITI/D.Pharma सर्टिफिकेट, फोटो, हस्ताक्षर और SC/ST/OBC प्रमाणपत्र अपलोड करें.
आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें (विवरण नोटिफिकेशन में).
फॉर्म सबमिट कर प्रिंटआउट सुरक्षित रखें
महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन शुरू: 2 जून 2025
आवेदन की अंतिम तारीख: 16 जून 2025 (शाम 5 बजे तक)