CISF Officers: CISF एक अर्धसैनिक बल है. इनका मुख्य कार्य सरकारी कारखानों और अन्य सरकारी उपक्रमों को सुरक्षा प्रदान करना है. ये बल देश के कई संस्थानों की सुरक्षा करता है. बता दें, CISF का गठन साल 1969 में हुआ था. संख्या की बात करें तो आज के समय 1.63 लाख की संख्या है. अगर आपका CISF में नौकरी करने का सपना है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े. यहां हम आपको बताएंगे CISF में ऑफिसर बनने के लिए योग्यता और आयु सीमा क्या होती है.
अगर आपको एक अधिकारी के रूप में CISF में शामिल होना है तो कुछ क्राइटेरिया को पूरा करना होता है. आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ उम्मीदवार की उम्र 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. फिजिकल और मेंटल हेल्थ को भी देखा जाता है. बता दें, भर्ती के दौरान unreserved category को आयु सीमा में छूट दी जाती है.
सीआईएसएफ अधिकारी बनने के लिए कई एग्जाम को क्लियर करना होता है. जिसमें लिखित परीक्षा, physical efficiency test, मेडिकल टेस्ट और एक इंटरव्यू शामिल है. इसमें लिखित परीक्षा पहला फेज है. इसमें सभी प्रश्न MCQ के रूप में पूछे जाएंगे. यह एग्जाम क्लियर करने के बाद PET से गुजरना पड़ता है. इसमें कैंडिडेट को रनिंग, लॉन्ग जंप और हाई जंप जैसी चीजें करवाई जाती है. इसके बाद सिलेक्टेड कैंडिडेट का मेडिकल टेस्ट किया जाता है. अंत में इंटरव्यू होता है.
सीआईएसएफ ऑफिसर को सैलरी के साथ कई सुविधा भी मिलती है. रैंक के आधार पर शुरुआती सैलरी 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये प्रति महीने तक होती है. सैलरी के अलावा आवास, मेडिकल सुविधा, पेंशन और ट्रेवल के खर्चे सरकार के तरफ से मिलती है.