menu-icon
India Daily

VIDEO: पहले 171 रन, फिर शानदार कैच, Mohammad Rizwan ने जीता फैंस का दिल

PAK vs BAN 1st Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में चल रहा है. इस मैच में 171 रनों की पारी खेलने वाले मोहम्मद रिजवान ने एक शानदार कैच भी लिया है. पाकिस्तान इस मैच में खबर लिखे जाने तक 402 रनों की लीड हासिल किए हुए है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Mohammad Rizwan Absolute ripper of a catch
Courtesy: Twitter

PAK vs BAN 1st Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच जारी पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद रिजवान छाए हुए हैं. पहली पारी में उन्होंने 171 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली. यह उनके करियर का बेस्ट स्कोर भी है. फिर इस खिलाड़ी ने विकेट के पीछे एक शानदार कैच पकड़कर महफिल लूट ली. उन्होंने बांग्लादेश के ओपनर जाकिर हसन का डाइव लगाते हुए हैरान करने वाला कैच पकड़ा. जिसका वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट ने एक्स पर शेयर किया है. इसे फैंस खूब पसंद भी कर रहे हैं.



दरअसल, पाकिस्तान के लिए पहला विकेट नसीम शाह ने दिलाया. नसीम अपनी टीम के लिए 17वां ओवर लेकर आए थे. इस ओवर की पहली 4 गेंद डॉट निकालीं, फिर 5वीं पर जाकिर हसन का शिकार किया. जाकिर ने बाहर जाती गेंद पर बल्ला लगाया तो बॉल ऐज लेकर स्लिप में गई, गेंद को आता देख रिजवान हवा में उछले और डाइव करते हुए अद्भुत कैच लपक लिया. पहला विकेट मिलने पर पूरी टीम ने जश्न मनाया. जाकिर 58 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए.



रिजवान ने 171 रन बनाए, पाकिस्तान की पारी 448 रनों पर घोषित

मोहम्मद रिजवान ने पहली पारी में बल्ले से कमाल करते हुए 171 रन बनाए थे. उन्होंने 239 गेंदों का सामना किया, जिसमें 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 171 रनों की शानदार पारी खेली, हालांकि वो दोहरा शतक बनाने से चूक गए, क्योंकि कप्तान मसूद ने 448 रनों पर पहली पारी घोषित कर दी थी. पाकिस्तान के लिए सऊद शकील ने 141 रनों की पारी खेली.