menu-icon
India Daily

यूपी पुलिस में 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, असिस्टेंट ऑपरेटर भर्ती शुरू

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने रेडियो संवर्ग में असिस्टेंट ऑपरेटर पदों के लिए नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Sarkari Naukri
Courtesy: Pinterest

उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. यूपी पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड ने रेडियो संवर्ग में असिस्टेंट ऑपरेटर के पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक अभ्यर्थी uppbpb.gov.in पर जाकर पूरा विवरण और आवेदन प्रक्रिया देख सकते हैं.

यह भर्ती 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए खास है, जो फिजिक्स और मैथ में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हैं. आवेदन प्रक्रिया 3 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और 2 जनवरी 2026 तक चलेगी. DOEACC/NIELIT O लेवल और NCC बी सर्टिफिकेट रखने वाले अभ्यर्थियों को अंक समान होने पर वरीयता मिलेगी.

योग्यता और जरूरी डिटेल्स

असिस्टेंट ऑपरेटर पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है. उम्मीदवार ने परीक्षा पूरी कर परिणाम प्राप्त कर लिया हो, तभी आवेदन योग्य हैं. DOEACC/NIELIT O लेवल और NCC बी सर्टिफिकेट वाले अभ्यर्थियों को समान अंक होने पर वरीयता दी जाएगी. आवेदन करते समय मार्कशीट और प्रमाणपत्र तैयार रखना अनिवार्य है.

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

आवेदन के लिए सबसे पहले OTR रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद uppbpb.gov.in पर जाकर सभी डॉक्यूमेंट्स डिजिलॉकर अकाउंट से अपलोड करें. विवरण भरने, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने के बाद पासवर्ड बनाएँ और आवेदन शुल्क जमा करें. अंत में फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रखें.

आवेदन शुल्क

सामान्य/ईडब्ल्यूएस/अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जबकि SC/ST अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपये तय किया गया है. आवेदन शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म पूर्ण माना जाएगा.

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 3 दिसंबर 2025 से हो चुकी है. अंतिम तारीख 2 जनवरी 2026 है. समय पर आवेदन न करने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल नहीं हो पाएंगे.

सूचना और सहायता

भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट करें. अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया और दस्तावेज़ संबंधी किसी भी शंका के लिए बोर्ड से संपर्क कर सकते हैं.