menu-icon
India Daily

डाउनलोड करें छत्तीसगढ़ अमीन भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, जानें क्या है ड्रेस कोड और गाइडलाइंस

छत्तीसगढ़ व्यापम ने अमीन भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. परीक्षा सात दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे से 2.15 बजे तक होगी. अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र और फोटो पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Chhattisgarh Amin Recruitment Exam India daily
Courtesy: Pinterest

रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने अमीन भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. यह परीक्षा सात दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. जिन भी उम्मीदवारों ने जल संसाधन विभाग के अंतर्गत अमीन पदों के लिए आवेदन किया था, वे अब व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

उम्मीदवार अपने प्रोफाइल लॉगिन पेज से प्रवेश पत्र निकालकर उसका प्रिंट आउट लेकर रखें क्योंकि परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए यह अनिवार्य दस्तावेज है. अमीन भर्ती परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2.15 बजे तक आयोजित की जाएगी. व्यापम ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे परीक्षा के दिन केंद्र पर निर्धारित समय से दो घंटे पहले पहुंच जाएं ताकि प्रवेश संबंधी प्रक्रिया में कोई कठिनाई न हो. 

अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक निर्देश?

परीक्षा प्रारंभ होने से तीस मिनट पहले यानी 11.30 बजे केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा. देर से आने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र भी लेकर आना अनिवार्य है. पहचान पत्र के रूप में मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या आधार कार्ड स्वीकार किए जाएंगे. 

परीक्षा कक्ष में इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंधित

पहचान पत्र न होने पर उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. व्यापम ने परीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण गाइडलाइंस भी जारी की हैं. परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार का कागज, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट आदि लाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. केंद्र में सुरक्षा जांच कड़ी रहेगी और निर्देशों का उल्लंघन करने पर उम्मीदवार को परीक्षा से वंचित किया जा सकता है.

परीक्षार्थियों के लिए क्या है ड्रेस कोड?

इसके साथ ही परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड भी अनिवार्य किया गया है. अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले वस्त्र पहनने होंगे. काला, गहरा नीला, गहरा हरा, जामनी, मेरून, बैंगनी तथा गहरे पॉलके डॉटेड कपड़े पहनना वर्जित है. बिना जेब वाला स्वेटर पहनने की अनुमति है, हालांकि तलाशी के दौरान स्वेटर उतारना होगा. स्वेटर पर हल्के रंग और आधी बांह का नियम लागू नहीं होगा वहीं फुटवियर में केवल चप्पल पहनने की अनुमति दी गई है.

परीक्षा में कानों में किसी भी प्रकार की जूलरी या आभूषण पहनना भी पूरी तरह प्रतिबंधित है. जो अभ्यर्थी सांस्कृतिक या विशेष प्रकार के वस्त्र पहनते हैं, उन्हें सुरक्षा जांच के लिए सामान्य समय से पहले पहुंचना होगा. सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करने के बाद ही उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी.