Yunus Letter to PM Modi: भारत और बांग्लादेश के बीच हाल ही में रिश्तों में आई तल्खी के बीच बांग्लादेश के अंतरिम चीफ सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बकरीद की शुभकामनाएं देते हुए एक पत्र लिखा है. इस पत्र में यूनुस ने कहा कि यह त्योहार आत्मचिंतन का समय होता है, जो समुदायों को एकजुट करता है. साथ ही आपसी सम्मान और समझदारी के साथ दोनों देशों को आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देता है.
यह पत्र 6 जून को लिखा गया और बाद में यूनुस ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा, “ईद-उल-अजहा का पर्व बलिदान, उदारता और एकता की भावना के साथ लोगों को जोड़ता है. मुझे पूरा विश्वास है कि भारत और बांग्लादेश आपसी समझ और सम्मान के आधार पर एक साथ मिलकर अपने लोगों के भले के लिए काम करते रहेंगे.”
इससे दो दिन पहले पीएम मोदी ने भी यूनुस को एक पत्र भेजा था, जिसमें उन्होंने ईद को भारत की सांस्कृतिक विरासत का अहम हिस्सा बताया और कहा कि यह त्योहार हमें बलिदान, भाईचारा और करुणा जैसे मूल्यों की याद दिलाता है.
बांग्लादेश में फिलहाल मुहम्मद यूनुस की अगुवाई में अंतरिम सरकार काम कर रही है, जो अप्रैल 2026 तक आम चुनाव कराने की योजना बना रही है. हालांकि, कई राजनीतिक दल चाहते हैं कि चुनाव दिसंबर 2025 तक हो जाएं. यूनुस ने यह पद अगस्त 2024 में लिया था, जब प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार को हटाया गया और उन्होंने भारत में शरण ली. इसके बाद से ही ढाका (बांग्लादेश की राजधानी) ने भारत पर आंतरिक राजनीति में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया.
यूनुस का कहना है कि सुधार और न्याय की प्रक्रिया रमजान 2026 तक एक बेहतर स्तर तक पहुंच जाएगी. लेकिन बांग्लादेश की सेना इससे सहमत नहीं है. सेना प्रमुख जनरल वाकर-उज-जमान चाहते हैं कि चुनाव दिसंबर तक हो जाएं ताकि देश में स्थिरता बनी रहे. जल्द ही चुनाव आयोग चुनाव की विस्तृत योजना जारी करेगा.