menu-icon
India Daily

ताइवान पर चीन कर सकता है हमला, युद्ध की तैयारियों में जुटा पूरा देश

चीन के नेता और सैन्य अधिकारी लगातार ताइवान पर हमले की धमकियां दे रहे हैं. बीजिंग ताइवान को अपना हिस्सा मानता है और इसे बलपूर्वक अपने नियंत्रण में लेने की बात करता है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
China may attack Taiwan whole country is preparing for war

ताइवान इन दिनों चीन के संभावित हमले की आशंका से जूझ रहा है. इस खतरे को देखते हुए ताइवानी सेना और तटरक्षक बल ने बड़े पैमाने पर युद्धाभ्यास शुरू किया है. इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य किसी भी चीनी आक्रमण को नाकाम करना और देश की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. ताइवान ने अपनी रक्षा क्षमता को मजबूत करने के लिए अमेरिका और अन्य सहयोगी देशों के साथ मिलकर अपनी सेना को और सशक्त किया है. आइए, इस मामले को विस्तार से समझते हैं.

चीन की धमकियां और ताइवान की तैयारी

चीन के नेता और सैन्य अधिकारी लगातार ताइवान पर हमले की धमकियां दे रहे हैं. बीजिंग ताइवान को अपना हिस्सा मानता है और इसे बलपूर्वक अपने नियंत्रण में लेने की बात करता है. इन धमकियों के बीच ताइवान ने अपनी सैन्य और तटरक्षक बलों की ताकत बढ़ाने पर जोर दिया है. हाल ही में ताइवानी सेना ने युद्धाभ्यास के जरिए अपनी ताकत और समन्वय का प्रदर्शन किया. इस अभ्यास में सेना और तटरक्षक बल ने एक साथ मिलकर काम करने की अपनी क्षमता को परखा.

राष्ट्रपति की निगरानी में युद्धाभ्यास

ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते की मौजूदगी में दक्षिणी शहर काऊशुंग में एक विशेष युद्धाभ्यास आयोजित किया गया. इस अभ्यास में “आतंकवादियों” द्वारा एक नौका पर कब्जा करने की स्थिति का अनुकरण किया गया. तटरक्षक बल ने नौसेना और बचाव हेलीकॉप्टरों के साथ मिलकर नौका को वापस अपने नियंत्रण में लिया और घायलों को सुरक्षित निकाला. पहली बार तटरक्षक के साथ नौसेना के पनडुब्बी रोधी हेलीकॉप्टर और मेडिकल हेलीकॉप्टर ने एक साथ अभ्यास में हिस्सा लिया. यह अभ्यास ताइवान की युद्ध के लिए तैयारियों को दर्शाता है.

चीन का दबाव और ताइवान की जवाबी रणनीति

चीन ताइवान पर सीधे हमले के बजाय गैर-सैन्य तरीकों से दबाव बना रहा है. वह ताइवान के आसपास की समुद्री केबलों को नुकसान पहुंचाने और रेत खनन जैसी गतिविधियों के जरिए तनाव बढ़ा रहा है. इन गतिविधियों का जवाब देने के लिए ताइवान का तटरक्षक बल सबसे पहले मोर्चे पर आता है. इसलिए ताइवान अपनी नौसेना के साथ-साथ तटरक्षक बल को और मजबूत कर रहा है. राष्ट्रपति लाई चिंग-ते ने कहा, “चीन की ग्रे-जोन रणनीतियों के बावजूद, हमारा तटरक्षक बल देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमेशा तैयार है.”