menu-icon
India Daily

25 दिसंबर को बांग्लादेश में क्या होने वाला है? जर्मन दूतावास बंद और अमेरिकी के अलर्ट ने बढ़ाई बेचैनी

25 दिसंबर को बांग्लादेश में बड़े राजनीतिक कार्यक्रम और संभावित तनाव को देखते हुए जर्मनी ने दूतावास बंद किया है और अमेरिका ने एडवाइजरी जारी की है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
Bangladesh crisis India daily
Courtesy: x

नई दिल्ली: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 25 दिसंबर को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सतर्कता बढ़ गई है. जर्मनी के दूतावास ने 24 और 25 दिसंबर को अपने सभी कामकाज बंद रखने की घोषणा की है. वहीं अमेरिका के दूतावास ने 25 दिसंबर के लिए यात्रा और सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इन कदमों ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर इस तारीख को बांग्लादेश में क्या होने वाला है.

जर्मन दूतावास ने सोशल मीडिया पर बताया कि दूतावास 24 और 25 दिसंबर को बंद रहेगा और 28 दिसंबर से काम फिर शुरू होगा. दूसरी ओर अमेरिकी दूतावास ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ढाका में एक बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है.

अमेरिकी एडवाइजरी में क्या बताया गया?

अमेरिकी एडवाइजरी के अनुसार यह कार्यक्रम 25 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा. यह कार्यक्रम हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गुलशन तक होगा और पूर्वाचल एक्सप्रेसवे सहित कई अहम सड़कों से गुजरेगा. दूतावास ने चेतावनी दी है कि इससे भारी ट्रैफिक जाम हो सकता है. लोगों को अतिरिक्त समय लेकर चलने और वैकल्पिक रास्ते अपनाने की सलाह दी गई है.

25 दिसंबर को बांग्लादेश में क्या है खास?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएनपी के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान 17 साल बाद 25 दिसंबर को बांग्लादेश लौट सकते हैं. उन्होंने लंदन स्थित बांग्लादेश उच्चायोग में ट्रैवल पास के लिए आवेदन किया है. बीएनपी ने दावा किया है कि वह 25 दिसंबर को ही ढाका एयरपोर्ट पहुंचेंगे. तारिक रहमान बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया के बेटे हैं और लंबे समय से ब्रिटेन में रह रहे थे.

इन घटनाओं पीछे क्या है अहम वजह?

इन घटनाओं में छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत भी अहम मानी जा रही है. 12 दिसंबर को उन पर गोलीबारी हुई थी और इलाज के दौरान सिंगापुर में उनकी मौत हो गई. इसके बाद बांग्लादेश के कई हिस्सों में हिंसा हुई थी. कई पश्चिमी देशों ने उनकी मौत पर शोक जताया था. जर्मन दूतावास ने झंडा भी आधा झुका दिया था.

भारत और बांग्लादेश के संबंध में तनाव?

भारत और बांग्लादेश के संबंध भी इस समय तनाव में हैं. हादी की मौत के बाद भारत विरोधी भावनाएं बढ़ीं. हाल ही में नई दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन को लेकर दोनों देशों के बीच बयानबाजी हुई. इन सभी घटनाओं के बीच 25 दिसंबर को लेकर अंतरराष्ट्रीय दूतावासों की सतर्कता ने हालात को और संवेदनशील बना दिया है.