menu-icon
India Daily

तुर्की में विमान दुर्घटना, लीबियाई सेना प्रमुख समेत 4 अन्य लोगों की मौत; जांच जारी

तुर्की की राजधानी की आधिकारिक यात्रा से लौटते समय विमान दुर्घटना में लीबियाई सेना प्रमुख मोहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद और अन्य सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
Plane crashes in Turkiye
Courtesy: @arabnews

नई दिल्ली: लीबिया के प्रधानमंत्री अब्दुलहमीद दिबेबा ने बताया कि मंगलवार को तुर्की की राजधानी अंकारा से लौटते समय एक दुखद विमान दुर्घटना में लीबियाई सेना के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद और चार अन्य सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई.

प्रधानमंत्री ने एक बयान में कहा, 'हमें बेहद दुख और शोक के साथ यह जानकारी मिली है कि लीबियाई सेना के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ मोहम्मद अल-हद्दाद का निधन हो गया है. यह दुखद घटना तब घटी जब वे तुर्की के अंकारा शहर से आधिकारिक यात्रा से लौट रहे थे. यह घोर क्षति राष्ट्र, सैन्य संस्था और समस्त जनता के लिए एक बड़ी क्षति है.'

'रेडियो संपर्क टूट गया'

उन्होंने कहा कि लीबिया के जमीनी बलों के कमांडर , उसके सैन्य विनिर्माण प्राधिकरण के निदेशक, चीफ ऑफ स्टाफ के एक सलाहकार और चीफ ऑफ स्टाफ के कार्यालय से एक फोटोग्राफर भी विमान में सवार थे.

तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि विमान मंगलवार को स्थानीय समयानुसार रात 8:10 बजे अंकारा हवाई अड्डे से रवाना हुआ और रात 8:52 बजे रेडियो संपर्क टूट गया. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अंकारा के हायमाना जिले के केसिकावक गांव के पास विमान का मलबा मिला.

दुर्घटना के कारण

दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. तुर्की के न्याय मंत्री यिलमाज टुनक ने कहा कि दुर्घटना की जांच चल रही है. इसके अलावा, त्रिपोली स्थित राष्ट्रीय एकता सरकार ने कहा कि लीबिया के प्रधानमंत्री ने रक्षा मंत्री को कार्यवाही पर नज़र रखने के लिए अंकारा में एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल भेजने का निर्देश दिया है.

विस्फोट

कई तुर्की मीडिया आउटलेट्स ने उन तस्वीरों को प्रसारित किया जिनमें विमान द्वारा सिग्नल भेजे जाने के स्थान से कुछ ही दूरी पर हुए विस्फोट से आसमान में आग की लपटें उठी थीं. लीबिया के संचार और राजनीतिक मामलों के राज्य मंत्री वालिद एलाफी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि तुर्की सरकार ने उनकी सरकार को इस घटना की जानकारी दी है.

तीन दिनों के आधिकारिक शोक

हद्दाद अगस्त 2020 से सेना के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ थे और उन्हें तत्कालीन प्रधानमंत्री फायेज अल-सरराज ने नियुक्त किया था. इस बीच, लीबिया सरकार ने इस त्रासदी के मद्देनजर पूरे देश में तीन दिनों के आधिकारिक शोक की घोषणा की है.

लीबिया दो गुटों में बंटा हुआ है: त्रिपोली में संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त सरकार, जिसका नेतृत्व दिबेबा कर रहे हैं, और पूर्वी भाग में कमांडर खलीफा हफ़्तार का प्रशासन. नाटो का सदस्य तुर्की, लीबिया की त्रिपोली स्थित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार को सैन्य और राजनीतिक रूप से समर्थन देता रहा है.