White House Security Breach: मंगलवार रात व्हाइट हाउस के बाहर एक गंभीर किस्सा हुआ. एक व्यक्ति ने अपनी कार से सुरक्षा भेदता हुए बैरियर तोड़ दिया. इसके बाद सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया. अमेरिका के सीक्रेट सर्विस ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात करीब 10:37 बजे हुई. व्हाइट हाउस के एंट्री गेट पर लगे सिक्योरिटी गेट पर एक व्यक्ति कार लेकर घुस गया. एजेंसी के वर्दीधारी अधिकारियों ने तुरंत उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.
इसे लेकर एक्स पर एक आधिकारिक बयान जारी किया गया, जिसमें सीक्रेट सर्विस ने कहा कि सिक्योरिटी ने उसकी कार की तलाशी ली. कार एकदम सुरक्षित थी. अधिकारियों ने अभी तक दुर्घटना या फिर चालक के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है. मामले की जांच चल रही है.
BREAKING NEWS: car at White House appears to have either stopped at or struck the barricades and several blocks around the complex now shut down as Secret Service investigates. pic.twitter.com/unJ14nj4G5
— Scott Thuman (@ScottThuman) October 22, 2025Also Read
- Pakistan Tomato Price: अफगानिस्तान से पंगा लेना पड़ा भारी, पाकिस्तान में 700 रुपए किलो हुआ टमाटर; लोगों की उड़ गई नींद
- सऊदी अरब ने खत्म किया कफाला सिस्टम, प्रवासी श्रमिकों को मिली आजादी और अधिकारों की राहत, जानिए इस नियम के बारे में
- India US Trade Deal: भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर बन सकती है सहमति, आयात शुल्क घटाकर 15-16% होने की संभावना
व्हाइट हाउस के बाहर की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सीक्रेट सर्विस पुलिस के अधिकारी दुर्घटनाग्रस्त कार की जांच कर रहे हैं. साथ ही व्हीकल की फोटोज खींचते भी नजर आ रहे हैं. एजेंसी ने कहा कि कार की टक्कर गेट से क्यों हुई, इसकी जांच की जा रही है.
द न्यू यॉर्क टाइम्स ने सीक्रेट सर्विस के हवाले से बताया कि जिस समय यह घटना हुई उस समय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में ही थे. साथ ही यह भी बताया कि गेट की तरफ जाने वाला रास्त तब तक बंद रहेगा, जब तक व्हीकल को टो नहीं कर लिया जाता है. हालांकि, इस मामले के बाद व्हाइट हाउस पर किसी तरह का लॉकडाउन नहीं लगाया गया है.
यह पहली बार नहीं है जब व्हाइट हाउस के गेट पर ऐसी घटना हुई हो. पिछले साल, जनवरी और मई में, सिक्योरिटी गेट पर व्हीकल दुर्घटनाओं की खबरें आई थीं. जनवरी 2024 में, एक ड्राइवर व्हाइट हाउस के पास एक गेट से टकरा गया. उसे हिरासत में ले लिया गया. अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने साफ कर दिया है कि परिसर या आस-पास के इलाके को कोई खतरा नहीं था.