menu-icon
India Daily

'हम अमेरिका में केले नहीं बना सकते', टैरिफ के मुद्दे पर संसद में केला लेकर पहुंच गईं पेंसिल्वेनिया की सांसद, वीडियो वायरल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दुनियाभर पर लगाए गए टैरिफ को लेकर अमिरिकी संसद में जबरदस्त बहस हो रही है. विपक्ष के कई नेता ट्रंप के इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
We cannot build bananas in America Madeleine Dean brings a banana to a congressional fight while deb

अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक को गुरुवार को हाउस अप्रोप्रिएशंस कमेटी की बैठक में सांसद मेडलिन डीन ने एक केले के जरिए कठघरे में खड़ा किया. लुटनिक, जो पूर्व स्टॉकब्रोकर हैं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ प्रस्तावों का बचाव कर रहे थे. उनका दावा था कि ये टैरिफ अमेरिकी कंपनियों को आत्मनिर्भर बनाएंगे. लेकिन डीन ने सवाल उठाया, “अमेरिकी लोग केले बहुत पसंद करते हैं. हम हर साल अरबों केले खरीदते हैं. मुझे भी केले बहुत पसंद हैं. केलों पर टैरिफ कितना है?”  

लुटनिक का जवाब और डीन का पलटवार

लुटनिक ने जवाब दिया कि केले का टैरिफ “उन देशों के आधार पर होगा जो इन्हें उत्पादित करते हैं,” और सामान्यतः यह “10 प्रतिशत” है. डीन ने तुरंत बताया कि वॉलमार्ट ने पहले ही केले की कीमतें 8 प्रतिशत बढ़ा दी हैं. लुटनिक ने दावा किया कि नए व्यापार समझौतों से कीमतें कम होंगी, लेकिन डीन ने वर्तमान स्थिति पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “लेकिन अभी लागत अमेरिकी उपभोक्ताओं और व्यवसायों पर पड़ रही है, और यह भ्रम पैदा कर रहा है.” डीन ने आगे कहा, “मंत्री महोदय, मुझे लगता है आप बेहतर जानते हैं. आपको पता है कि व्यापार घाटा कोई डर की बात नहीं है. आपको पता है कि व्यवसायों के लिए स्थिरता और भविष्यवाणी जरूरी है. काश आप इस प्रशासन को यह सच्चाई दिखाते.”  

केले का तीखा तर्क
लुटनिक ने कहा, “अगर आप अमेरिका में उत्पादन करते हैं, तो कोई टैरिफ नहीं होगा.” डीन ने तुरंत एक केला उठाकर जवाब दिया, “हम अमेरिका में केले नहीं उगा सकते.” हालांकि हवाई और दक्षिणी फ्लोरिडा में केले उगाए जा सकते हैं, लेकिन अमेरिका की 26 पाउंड प्रति व्यक्ति वार्षिक खपत को पूरा करने के लिए यह पर्याप्त नहीं है. डीन ने X पर इस पल को साझा करते हुए कहा, “मुझे आश्चर्य हुआ कि मुझे अमेरिकी वाणिज्य मंत्री को आर्थिक सबक देना पड़ा.” उन्होंने जोड़ा, “हर चीज अमेरिका में नहीं बनाई जा सकती.”
  
सोशल मीडिया पर चर्चा
डीन के इस तीखे तर्क ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं. कई लोगों ने केले के जरिए उनकी तर्कशीलता की सराहना की.