नई दिल्ली: भारत का मिशन चंद्रयान-3 अपनी सफलता के बेहद करीब है. इस मिशन को लेकर आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है. भारत के लिए हर तरफ दुआएं और प्रार्थना हो रही है. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हुसैन की प्रतिक्रिया सामने आया है. फवाद हुसैन ने चंद्रयान-3 की प्रशंसा की है और इसे मानव जाति के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बताया है. भारत को बधाई देते हुए उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि पाक मीडिया को कल शाम 6.15 बजे चंद्रमा की लैंडिंग को लाइव दिखना चाहिए... उन्होंने आगा कहा कि मानव जाति के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है, विशेष रूप से भारत के लोगों, वैज्ञानिकों और अंतरिक्ष समुदाय के लिए.... बहुत-बहुत बधाई.
कभी किया था भारत को ट्रोल
साल 2019 में भारत के चंद्रयान-2 मिशन के दौरान फवाद हुसैन ने इसरो को बहुत ही बेरहमी से ट्रोल किया था. चंद्रयान -2 मिशन पर को लेकर भारत की ओर से 900 करोड़ रुपये खर्च करने को लेकर उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि किसी अज्ञात क्षेत्र में उद्यम करना बुद्धिमानी नहीं है. चंद्रयान-2 मिशन के फेल होने के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में हैशटैग 'इंडिया फेल्ड' का भी इस्तेमाल किया था.
ये भी पढ़ें: भारत स्पेस सेक्टर का बड़ा खिलाड़ी लेकिन कैसा है पाकिस्तानी अंतरिक्ष एजेंसी का हाल, जानिए
14 जुलाई को लॉन्च हुआ था चंद्रयान-3
गौरतलब है कि भारत ने बीते 14 जुलाई को चंद्रयान-3 लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के बाद तय समय पर आज यानी 23 अगस्त को इसे चांद की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग करनी है. आपको बता दें, चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग के महज 28 दिन बाद रूस ने लूना-25 को लॉन्च किया था जिसे 21 अगस्त को चांद की सतह पर उतरना था लेकिन लैंडिंग से एक दिन पहले यानी 20 अगस्त को लूना-25 क्रैश हो गया था.