नई दिल्ली: अमेरिका में पुलिस ने एक भारतीय मूल के छात्र को गिरफ्तार किया है. उस पर आगजनी और धमकी देने का आरोप है. अधिकारियों के अनुसार, आरोपी ने कथित तौर पर कुछ दिन पहले घर में आग लगाने का प्रयास किया था. डलास के टेक्सास विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र मनोज साई लेल्ला को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्त में लिया है. मनोज पर यह आरोप है कि उसने किसी घर या पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाने के इरादे से आगजनी की कोशिश की.
मनोज के खिलाफ उसके ही परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है. परिवार का कहना है कि मनोज मानसिक स्वास्थ्य की समस्या से जूझ रहा है. कुछ दिन पहले उसने घर में आग लगाने की कोशिश की थी और अब वह अपने परिवार के सदस्यों को जानलेवा धमकियां दे रहा है.
आरोपी छात्र मनोज पर लगाए गए आरोप गंभीर हैं और उन्हें प्रथम श्रेणी के अपराधों में रखा गया है. पुलिस के अनुसार, उसने परिवार और घर के सदस्यों को आतंकवादी धमकियां दी हैं, जो ए श्रेणी के अपराध माने जाते हैं. हालांकि, पूजा स्थल को लेकर धमकी देने के कोई ठोस सबूत अभी तक नहीं मिले हैं.
अगर मनोज का अपराध साबित होता है, तो उसे भारी जुर्माना और सुरक्षा जमानत का सामना करना पड़ सकता है. जमानत राशि लगभग 1 लाख डॉलर (करीब 90 लाख रुपये) हो सकती है और जुर्माना 3,500 डॉलर (करीब 3 लाख रुपये) तक हो सकता है. यह मामला दिखाता है कि मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण गंभीर अपराध भी हो सकते हैं और ऐसे मामलों में परिवार और समुदाय को सावधानी बरतनी जरूरी है.