menu-icon
India Daily

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए पुतिन ने ट्रंप के सामने रखी ये शर्त, क्या यूक्रेन इस डील को मानेगा?

Russia Ukraine War: ट्रंप ने शुक्रवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ बैठक के बाद सोशल मीडिया पर लिखा, "हत्या बंद करें, सौदा करें! दोनों विजयी घोषित हों, इतिहास फैसला करेगा."

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए पुतिन ने ट्रंप के सामने रखी ये शर्त, क्या यूक्रेन इस डील को मानेगा?
Courtesy: @BowesChay

Russia Ukraine War: वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन वार्ता में युद्ध समाप्त करने की शर्त रखी. उन्होंने कीव से पूर्वी यूक्रेन के रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण डोनेट्स्क क्षेत्र पर पूर्ण नियंत्रण सौंपने की मांग की. दो वरिष्ठ अधिकारियों ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि पुतिन 11 वर्षों से इस क्षेत्र पर कब्जा करने का असफल प्रयास कर रहे हैं, जहां यूक्रेनी सेना मजबूती से डटी हुई है. यह मांग रूस के पुराने दावों को दर्शाती है, जो संघर्ष को गतिरोध में बदल चुकी है. ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से इस पर टिप्पणी नहीं की.

जापोरिजिया और खेरसॉन के कुछ हिस्सों को लौटाने की पेशकश

पुतिन ने डोनेट्स्क के बदले जापोरिजिया और खेरसॉन के कुछ हिस्सों को लौटाने की पेशकश की. हालांकि व्हाइट हाउस के कुछ अधिकारी इसे प्रगति मान रहे हैं, लेकिन एक यूरोपीय राजनयिक ने इसे "उनकी अपनी टांग बेचना" करार दिया. रूस 2014 से डोनेट्स्क क्षेत्र के हिस्सों पर कब्जा रखे हुए है, लेकिन पूर्ण विजय कभी हासिल नहीं की. 

ट्रंप ने शुक्रवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ बैठक के बाद सोशल मीडिया पर लिखा, "हत्या बंद करें, सौदा करें! दोनों विजयी घोषित हों, इतिहास फैसला करेगा."

युद्ध समाप्ति की चुनौतियां

ट्रंप गाजा में युद्धविराम के बाद यूक्रेन पर फोकस कर रहे हैं, लेकिन शुक्रवार की बैठक में यूक्रेन को टोमाहॉक मिसाइलें नहीं मिलीं. ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने जेलेंस्की पर डोनेट्स्क सौंपने का दबाव डाला, जो रूसीभाषी बहुल है हालांकि यह मॉस्को के प्रति सहानुभूति का संकेत नहीं. यूक्रेन वर्तमान सीमाओं पर युद्धविराम का समर्थन करता है, लेकिन मजबूत सुरक्षा गारंटी चाहता है. रूस 20% यूक्रेनी क्षेत्र पर कब्जा रखे हुए है.