menu-icon
India Daily

US Presidential Election: एक और डिबेट के लिए कमला हैरिस तैयार, क्या ओवर कॉन्फिडेंस में उलझ जाएंगे ट्रंप?

US Presidential Election:अमेरिका के उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने 23 अक्टूबर को अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक और राष्ट्रपति डिबेट में भाग लेने के लिए CNN के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. उनकी टीम शनिवार यानी आज इसकी जानकारी दी.

India Daily Live
kamala harris
Courtesy: Social Media

US Presidential Election: अमेरिका में 5 नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होना है. एक तरह डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस हैं तो दूसरी ओर रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसी बीच, कमला हैरिस ने 23 अक्टूबर को अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक और राष्ट्रपति डिबेट में भाग लेने के लिए CNN के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. उनकी टीम शनिवार यानी आज इसकी जानकारी दी.

इन दोनों उम्मीदवारों के बीच पहली डिबेट 10 सितंबर को हुई थी. इस डिबेट के बाद दोनों ही नेताओं ने अपनी जीत का दावा किया था. कमला हैरिस के अभियान प्रमुख जेन ओ माल्ले डिलन ने एक बयान में कहा कहा, डोनाल्ड ट्रंप को इस बहस के लिए सहमति देने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. यह उसी प्रारूप और सेटअप में है जैसे कि वह जून में सीएनएन की बहस में भाग लेने के बाद कह चुके हैं कि उन्होंने जीता हालांकि ट्रंप ने इस डिबेट को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है.

हैरिस ने किया CNN के निमंत्रण को स्वीकार

10 सितंबर की बहस के तुरंत बाद हैरिस की टीम ने कहा था कि वह एक और बहस के लिए तैयार है. पहले यह अनुमान लगाया गया था कि यह बहस हैरिस और ट्रंप के बीच चुनावी दौरे की एकमात्र मुलाकात हो सकती है. पिछले हफ्ते ट्रंप ने कहा कि वह 5 नवंबर के चुनाव से पहले हैरिस के साथ एक और बहस में भाग लिया. जो प्रारंभिक डेमोक्रेटिक उम्मीदवार थे लेकिन उन्होंने रेस से हटने का निर्णय लिया और हैरिस के लिए रास्ता साफ किया है.

कमला हैरिस और ट्रंप के बीच हुई इस डिबेट

कमला हैरिस और ट्रंप के बीच हुई इस डिबेट में आप्रवासन, हिंसा, गर्भपात, आर्थिक संकट, यूक्रेन और गाजा युद्व जैसे मुद्दों पर बहस हुई थी. बता दें कि ट्रंप और बाइडेन के बीच जब डिबेट हुई थी तो उसमें ट्रंप, बाइडेन पर भारी पड़े थे. इस डिबेट के बाद ही बाइडेन की उम्मीदवारी पर सवाल उठने शुरू हो गए थे. जिसके बाद उन्हें पीछे हटना पड़ा था.