वेनेजुएला के पास कैरेबियाई इलाके में अमेरिकी सैन्य मौजूदगी ने हाल के दिनों में काफी बढ़ोत्तरी देखी गई है. शनिवार (13 सितंबर) को प्यूर्टो रिको के सीबा में स्थित पूर्व रूजवेल्ट रोड्स सैन्य अड्डे पर पांच अत्याधुनिक F-35 लड़ाकू विमानों को उतरते देखा गया. यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस आदेश के बाद उठाया गया, जिसमें उन्होंने ड्रग कार्टेल्स के खिलाफ अभियान तेज करने के लिए 10 स्टील्थ F-35 जेट्स को क्षेत्र में तैनात करने का निर्देश दिया था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्यूर्टो रिको, जो वेनेजुएला से 937 किलोमीटर दूर एक अमेरिकी क्षेत्र और कैरिबियाई द्वीप है, इस समय सैन्य गतिविधियों का केंद्र बन गया है. हाल ही में इस अड्डे पर अमेरिकी हेलीकॉप्टर, ऑस्प्रे विमान, ट्रांसपोर्ट विमान और सैनिकों की मौजूदगी भी दर्ज की गई है.
अमेरिकी रक्षा मंत्री का अचानक दौरा
यह घटनाक्रम उस समय सामने आया जब इस हफ्ते अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और अमेरिका के टॉप जनरल ने प्यूर्टो रिको का अचानक दौरा किया. यह यात्रा वेनेजुएला के साथ बढ़ते तनाव के बीच हुई है, जिसने क्षेत्रीय स्थिति को और जटिल बना दिया है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप प्रशासन ने ड्रग कार्टेल्स के खिलाफ कार्रवाई के लिए 10 F-35 जेट्स की तैनाती का आदेश दिया है. हालांकि, पेंटागन के ड्यूटी प्रेस अधिकारी ने कहा, “इस समय किसी नई तैनाती की आधिकारिक घोषणा नहीं की जा रही है.”
वेनेजुएला में बढ़ती सैन्य कार्रवाइयां
पिछले हफ्ते राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ किया था कि अमेरिका का मकसद वेनेजुएला में शासन परिवर्तन करना नहीं है. फिर भी, क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य गतिविधियां तेज हो रही हैं. हाल ही में अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला से आ रही एक नौका पर हमला किया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. अमेरिका ने दावा किया कि यह नौका अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल थी.
वेनेजुएला का जवाब, मछुआरों को निशाना बनाने का आरोप
वेनेजुएला सरकार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मारे गए लोग ड्रग तस्कर नहीं, बल्कि साधारण मछुआरे थे. शनिवार को वेनेजुएला ने दावा किया कि एक अमेरिकी डेस्ट्रॉयर ने उसके ट्यूना मछली पकड़ने वाले जहाज को आठ घंटे तक रोके रखा. वेनेजुएला सरकार ने कहा, “जहाज पर सिर्फ कुछ असाधारण मछुआरे सवार थे.” इस घटना ने दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है.