menu-icon
India Daily

अमेरिका के जवाबी शुल्क लगाए जाने से भारत को अधिक नुकसान नहीं होगा: जीटीआरआई

अमेरिका सरकार के अपने व्यापारिक साझेदारों पर जवाबी शुल्क लगाने के कदम से भारत को अधिक नुकसान होने के आसार नहीं है, क्योंकि दोनों देशों के निर्यात खाके में काफी अंतर है. आर्थिक शोध संस्थान ‘ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव’ (जीटीआरआई) ने कहा कि यदि अमेरिका भारतीय पिस्ता पर 50 प्रतिशत का जवाबी शुल्क लगाता है, क्योंकि भारत भी उतना ही शुल्क लगाता है तो इससे भारत को कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि वह पिस्ता का निर्यात नहीं करता.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
donald trump pm modi
Courtesy: social media

भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों में एक नया मोड़ आया है, जब अमेरिका ने भारत से आयातित कुछ वस्तुओं पर जवाबी शुल्क लगाने का फैसला किया. हालांकि, भारत के ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इंस्टीट्यूट (जीटीआरआई) का मानना है कि इस कदम से भारत को ज्यादा नुकसान नहीं होगा. जीटीआरआई ने अपनी रिपोर्ट में यह कहा कि अमेरिका द्वारा लगाए गए शुल्क भारत के व्यापार को गंभीर रूप से प्रभावित नहीं करेंगे और भारतीय उद्योगों को इस स्थिति से उबरने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा.

अमेरिका का जवाबी शुल्क: अमेरिका ने भारत के कुछ उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य अमेरिका के घरेलू उद्योगों को सुरक्षा प्रदान करना और व्यापार संतुलन को बेहतर बनाना है. अमेरिका का कहना है कि यह शुल्क उन उत्पादों पर लगाए जाएंगे, जिनमें वेतन और अन्य लागतों के संदर्भ में भारतीय उत्पादों की प्रतिस्पर्धा अमेरिका के उद्योगों के लिए चुनौतीपूर्ण हो रही है. 

जीटीआरआई का विश्लेषण:

जीटीआरआई के विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका के इस कदम का असर भारतीय उत्पादों की निर्यात क्षमता पर सीमित रहेगा. संस्था के अनुसार, भारत के प्रमुख निर्यात जैसे कि सूचना प्रौद्योगिकी सेवाएं, फार्मास्यूटिकल्स और ऑटोमोटिव सेक्टर को इस तरह के शुल्क से अधिक प्रभावित होने की संभावना नहीं है. इसके अलावा, जीटीआरआई ने यह भी कहा कि भारत को दूसरे बाजारों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने का अवसर मिलेगा, जिससे अमेरिका की निर्भरता में कमी आएगी.

भारत का संभावित रुख:

भारत सरकार ने इस कदम पर चिंता जताई है, लेकिन साथ ही उसने यह भी कहा कि वह अमेरिका के साथ बातचीत के जरिए इस मसले का समाधान खोजने के लिए तैयार है. भारतीय अधिकारियों का कहना है कि अमेरिका का यह कदम द्विपक्षीय व्यापार को प्रभावित कर सकता है, लेकिन भारत अन्य देशों के साथ अपने व्यापारिक रिश्ते मजबूत करने की दिशा में काम करेगा. 

अमेरिका द्वारा लगाए गए जवाबी शुल्क का भारत पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा, इस बात की पुष्टि जीटीआरआई के विश्लेषण में की गई है. हालांकि, भारत के लिए यह समय है कि वह अपने निर्यात बाजारों में विविधता लाए और अमेरिका जैसे बड़े व्यापारिक साझेदार के अलावा अन्य देशों के साथ भी अपने व्यापारिक संबंधों को मजबूत करे.