menu-icon
India Daily

किस देश पर लगेगा कितना टैरिफ, सोमवार की डेडलाइन को सब होगा क्लियर, ट्रंप ने 12 देशों को लिखा खत

ट्रम्प ने अप्रैल में लगभग सभी व्यापारिक साझेदारों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जिसमें चुनिंदा देशों के लिए दरों को बढ़ाने की योजना थी. हालांकि, उन्होंने 9 जुलाई तक इन टैरिफ को स्थगित कर दिया, ताकि व्यापारिक वार्ताएं हो सकें.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Donald Trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को घोषणा की कि उन्होंने 12 व्यापारिक पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं, जो अगले सप्ताह सोमवार को भेजे जाएंगे. यह कदम उनकी प्रस्तावित टैरिफ नीति की समय सीमा नजदीक आने से पहले उठाया गया है.

टैरिफ की समय सीमा और पत्रों की घोषणा

एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रम्प ने कहा, "मैंने कुछ पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं और वे सोमवार को भेजे जाएंगे, शायद 12." उन्होंने बताया कि इन पत्रों के प्राप्तकर्ता देशों के नाम भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे. यह बयान 9 जुलाई की समय सीमा से पहले आया है, जब ताइवान से लेकर यूरोपीय संघ तक कई अर्थव्यवस्थाओं पर 10 से 70 प्रतिशत तक के भारी टैरिफ लागू होने वाले हैं.

व्यापारिक वार्ताओं का दौर

ट्रम्प ने अप्रैल में लगभग सभी व्यापारिक साझेदारों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जिसमें चुनिंदा देशों के लिए दरों को बढ़ाने की योजना थी. हालांकि, उन्होंने 9 जुलाई तक इन टैरिफ को स्थगित कर दिया, ताकि व्यापारिक वार्ताएं हो सकें. कई देश इन बढ़े हुए शुल्कों से बचने के लिए समझौते करने की कोशिश में हैं. ट्रम्प प्रशासन ने यूनाइटेड किंगडम और वियतनाम के साथ समझौते किए हैं, जबकि वाशिंगटन और बीजिंग ने एक-दूसरे के उत्पादों पर उच्च शुल्कों को अस्थायी रूप से कम करने पर सहमति जताई है.

पत्र भेजना आसान विकल्प

ट्रम्प ने जोर देकर कहा कि पत्र भेजना "15 अलग-अलग चीजों पर बैठकर काम करने" से कहीं आसान है. उन्होंने कहा, "यूके के साथ हमने ऐसा किया, और यह दोनों पक्षों के लिए शानदार था. चीन के साथ भी हमने ऐसा किया, और मुझे लगता है कि यह दोनों पक्षों के लिए बहुत अच्छा है." उन्होंने आगे कहा, "पत्र भेजना बहुत आसान है, जिसमें लिखा हो, 'सुनिए, हमारे पास एक निश्चित घाटा है, या कुछ मामलों में अधिशेष, लेकिन बहुत कम. और... यदि आप संयुक्त राज्य के साथ व्यापार करना चाहते हैं, तो आपको यह भुगतान करना होगा.''