menu-icon
India Daily

'टैरिफ डील पर भारत और US के बीच 'बहुत ज्यादा दूरी नहीं', बोले ट्रंप द्वारा भारत के लिए चुने गए राजदूत सर्जियो गोर

भारत के लिए अगले राजदूत के रूप में नामित सर्जियो गोर ने कहा, "भारत एक रणनीतिक साझेदार है जिसका भविष्य इस क्षेत्र और उससे आगे के क्षेत्र को आकार देगा. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सशक्त नेतृत्व में, मैं इस महत्वपूर्ण साझेदारी में अमेरिका के हित को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ."

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Sergio Gor named as next Ambassador to India
Courtesy: x

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के लिए अगले राजदूत के रूप में नामित सर्जियो गोर ने गुरुवार (11 सितंबर) को विश्वास जताया कि दोनों देशों के बीच व्यापार शुल्क को लेकर चल रहा तनाव कुछ ही हफ्तों में सुलझ जाएगा. सीनेट पुष्टिकरण सुनवाई के दौरान गोर ने कहा, "मुझे लगता है कि यह अगले कुछ हफ्तों में सुलझ जाएगा." उन्होंने यह भी जोड़ा कि दोनों देश व्यापार शुल्क के मुद्दे पर ज्यादा दूर नहीं हैं. ट्रंप के करीबी सहयोगी गोर ने कहा,"हम इन शुल्कों पर समझौते से ज्यादा दूर नहीं हैं."  

भारत के लिए अगले राजदूत के रूप में नामित सर्जियो गोर ने भारत को एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार बताया, जिसका प्रभाव क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर महसूस किया जाएगा. उन्होंने कहा, "भारत एक रणनीतिक साझेदार है, जिसकी प्रगति क्षेत्र और उससे परे को आकार देगी. राष्ट्रपति ट्रंप के मजबूत नेतृत्व में, मैं इस महत्वपूर्ण साझेदारी में अमेरिका के हितों को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ." गोर ने भारत की भौगोलिक स्थिति, आर्थिक विकास और सैन्य क्षमताओं को क्षेत्रीय स्थिरता का आधार और दोनों देशों के साझा सुरक्षा हितों को बढ़ाने में महत्वपूर्ण बताया.

राजदूत के रूप में क्या हैं प्राथमिकताएँ!  

सीनेट विदेश संबंध समिति को संबोधित करते हुए गोर ने अपनी नियुक्ति की पुष्टि के लिए समर्थन मांगा. उन्होंने कहा, "यदि राजदूत के रूप में मेरी नियुक्ति की पुष्टि होती है, तो मैं राष्ट्रपति के एजेंडे को लागू करने और रक्षा सहयोग बढ़ाने, निष्पक्ष और लाभकारी व्यापार सुनिश्चित करने, ऊर्जा सुरक्षा को गहरा करने और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी हितों को आगे बढ़ाने का काम करूँगा."

जानिए कौन हैं भारत के अगले US एम्बेसडर सर्जियो गोर! 

वर्तमान में गोर व्हाइट हाउस प्रेसिडेंशियल पर्सनल ऑफिस के निदेशक हैं. अगस्त में ट्रंप ने उन्हें भारत के लिए अगले अमेरिकी राजदूत के रूप में नामित किया था. नामांकन के बाद गोर ने एक्स पर लिखा, "राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के लिए अगले अमेरिकी राजदूत और दक्षिण व मध्य एशियाई मामलों के विशेष दूत के रूप में नामित किए जाने पर मैं अत्यंत आभारी हूँ! इस प्रशासन के शानदार काम के माध्यम से अमेरिकी लोगों की सेवा करना मेरे लिए गर्व की बात है! हमारे व्हाइट हाउस ने अमेरिका को फिर से महान बनाने में ऐतिहासिक परिणाम हासिल किए हैं! संयुक्त राज्य का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान होगा!"