menu-icon
India Daily

'ट्रंप के अहंकार को भारत-अमेरिका के रणनीतिक रिश्ते बिगाड़ने नहीं देंगे', अमेरिकी सांसद का बड़ा बयान

अमेरिकी सांसद रो खन्ना, पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और जॉन बोल्टन ने डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों को भारत-अमेरिका संबंधों के लिए खतरनाक बताया है. उनका कहना है कि ट्रंप का अहंकार, ऊंचे टैरिफ और पाकिस्तान से निजी कारोबारी रिश्तों ने दशकों की मेहनत से बनी रणनीतिक साझेदारी को कमजोर कर दिया है और भारत को चीन व रूस के करीब धकेल दिया है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
RO KHANNA
Courtesy: web

भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी पर संकट गहराता दिख रहा है. अमेरिकी सांसदों और पूर्व अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अहंकार और उनकी आर्थिक नीतियां, दशकों से चले आ रहे रिश्तों को नुकसान पहुंचा रही हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि यह नीतियां न केवल दोनों देशों के लिए हानिकारक हैं बल्कि चीन और रूस को भी मजबूत स्थिति में ला रही हैं.

भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कहा कि ट्रंप 30 साल की मेहनत से बने रिश्तों को बर्बाद कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप ने भारत पर 50% तक टैरिफ लगा दिए हैं, जो किसी भी देश से ज्यादा हैं, यहां तक कि चीन से भी. खन्ना का कहना है कि इससे भारत-अमेरिका के बीच व्यापार प्रभावित हो रहा है और भारत चीन व रूस की ओर झुक रहा है.

नोबेल विवाद से बिगड़े रिश्ते

खन्ना ने दावा किया कि असली वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित करने से इनकार करना है. पाकिस्तान ने ट्रंप की सराहना की थी कि उन्होंने मई में भारत-पाक संघर्ष को खत्म कराया, लेकिन भारत ने इसे आंतरिक मामला बताते हुए कोई श्रेय नहीं दिया. खन्ना का कहना है कि ट्रंप का अहंकार इस रिश्ते को बर्बाद कर रहा है.

जेक सुलिवन का आरोप

पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ अपने निजी कारोबारी हितों के कारण भारत के साथ रिश्ते 'किनारे पर फेंक' दिए हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यह रणनीतिक रूप से अमेरिका के लिए बड़ा नुकसान है क्योंकि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और चीन से निपटने के लिए जरूरी साझेदार है.

जॉन बोल्टन की चेतावनी

ट्रंप प्रशासन में एनएसए रहे जॉन बोल्टन ने कहा कि पश्चिमी देशों ने दशकों तक भारत को रूस से दूर करने और चीन के खतरे पर आगाह करने की कोशिश की थी, जिसे ट्रंप ने अपने टैरिफ और नीतियों से बर्बाद कर दिया. उन्होंने कहा कि भारत यह मानता रहा कि विवाद सुलझ रहा है, लेकिन अचानक ट्रंप ने 25% अतिरिक्त ड्यूटी लगा दी. बोल्टन के अनुसार, यह नीतियां न सिर्फ भारत बल्कि अमेरिका के लिए भी आर्थिक आपदा साबित होंगी.