US Explosion: अमेरिका के टेनेसी राज्य में स्थित एक मिलिट्री विस्फोटक प्लांट में शुक्रवार सुबह भीषण धमाका हुआ, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और कम से कम 19 लोग लापता बताए जा रहे हैं. यह हादसा हिकमैन काउंटी के बक्सनॉर्ड इलाके में सुबह करीब 7.45 बजे हुआ, जब फैक्ट्री के अंदर तेज धमाके के बाद आग भड़क उठी. धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरी फैक्ट्री मलबे में तब्दील हो गई और एक किलोमीटर के दायरे में मलबा बिखर गया.
हंफ्रीज काउंटी के शेरिफ क्रिस डेविस ने बताया कि घटनास्थल पर हालात बेहद भयावह हैं और यह अब तक का सबसे भीषण दृश्य है जो उन्होंने देखा है. उन्होंने कहा, 'यह खत्म हो गया है. यहां बताने के लिए कुछ नहीं बचा.' डेविस ने पुष्टि की कि कई लोगों की मौत हुई है, हालांकि उन्होंने मृतकों की सटीक संख्या बताने से इनकार किया. उन्होंने बताया कि 19 लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है.
अमेरिकी मीडिया में जारी हवाई फुटेज में दिखाया गया कि पूरे प्लांट से धुआं उठ रहा है और आसपास के इलाके में मलबा बिखरा पड़ा है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि धमाके की आवाज लगभग 25 किलोमीटर दूर तक सुनी गई और आसपास के घरों की खिड़कियां हिल गईं. पुलिस और दमकल विभाग ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन लगातार छोटे-छोटे विस्फोटों के कारण आपातकालीन टीमों को शुरू में प्लांट में प्रवेश करने में कठिनाई हुई.
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, नैशविले से लगभग 97 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित इस प्लांट में विस्फोटक और गोला-बारूद का निर्माण किया जाता था. प्लांट में कुल आठ इमारतें हैं, जिनमें विभिन्न सैन्य उपकरणों के निर्माण का काम होता है. हालांकि विस्फोट के समय वहां कितने कर्मचारी मौजूद थे, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
शेरिफ डेविस ने बताया कि जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि विस्फोट की वजह क्या थी. फिलहाल यह भी साफ नहीं है कि यह कोई तकनीकी खराबी थी या किसी मानवीय गलती के कारण हादसा हुआ. एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, दोपहर तक घटनास्थल पर आग पर काबू पा लिया गया था और अब कोई अतिरिक्त खतरा नहीं है. फिलहाल स्थानीय प्रशासन ने आस-पास के इलाकों को खाली करा दिया है और आपातकालीन सेवाएं पूरी तरह सक्रिय हैं. अमेरिकी रक्षा विभाग ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं.