menu-icon
India Daily

'कई सालों से उसे मारना चाहता था', अमेरिका में 29 साल के भारतीय ने 71 साल के सेक्स अपराधी का कत्ल करने बाद दिया बयान

Varun Suresh California: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां 29 वर्षीय भारतीय मूल के वरुण सुरेश पर एक 71 वर्षीय व्यक्ति की हत्या का आरोप लगा है. मृतक की पहचान डेविड ब्रिमर के रूप में हुई है, जो कैलिफ़ोर्निया की मेगन लॉ वेबसाइट पर एक पंजीकृत सेक्स अपराधी (Sex Offender) थे.

Varun Suresh California
Courtesy: X/ @YearOfTheKraken

US Indian youth murder: अमेरिका के कैलिफोर्निया से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. 29 वर्षीय भारतीय मूल के वरुण सुरेश पर 71 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या का आरोप लगाया गया है. मृतक की पहचान डेविड ब्रिमर के रूप में हुई है, जो कैलिफ़ोर्निया की मेगन्स लॉ वेबसाइट पर पंजीकृत यौन अपराधी है.

फर्जी पहचान बनाकर पहुंचा घर तक

कोर्ट दस्तावेज़ों के अनुसार, सुरेश ने पहले सेक्स अपराधियों की ऑनलाइन लिस्टिंग देखी और इसके बाद खुद को एक पब्लिक अकाउंटेंट बताकर इलाके में लोगों से मिलने लगा. वह अपने साथ नोटबुक, कॉफी और बैग रखता था ताकि लोग उसे असली अकाउंटेंट समझें. पड़ोसियों से मिलने के बाद वह अंततः ब्रिमर के घर पहुंचा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरेश ने ब्रिमर से हाथ मिलाया और कहा, “मुझे पता था तुम ही वो शख्स हो.” इसके बाद उसने ब्रिमर का पीछा किया और एक पड़ोसी के घर में पकड़कर गले और गर्दन पर वार कर दिया. अदालत के दस्तावेज़ बताते हैं कि हमले के दौरान उसने पीड़ित से “पश्चाताप करने” को कहा, लेकिन जैसे ही ब्रिमर भागने की कोशिश करने लगे, उनकी गला रेतकर हत्या कर दी गई.

कोई पछतावा नहीं दिखाया

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद भी वरुण सुरेश ने कोई पछतावा नहीं दिखाया. पूछताछ में उसने कहा कि सभी सेक्स अपराधियों को मरना चाहिए और हत्या को उसने “सच कहूं तो मजेदार” बताया. पुलिस को दिए बयान में उसने कहा, “हर कोई पैडोफाइल से नफरत करता है, मैंने बस अपना कर्तव्य निभाया.”

पुराना आपराधिक इतिहास भी सामने आया

यह भी सामने आया कि वर्ष 2021 में वरुण सुरेश को फेक बम धमकी, आपराधिक धमकी और चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उस समय उसने पुलिस को बताया था कि वह होटल चेन हयात के सीईओ का पीछा कर रहा था क्योंकि उसे लगता था कि वह भी पैडोफाइल है और उसे मारना चाहता था. अब पुलिस ने वरुण सुरेश पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. अदालत में पेश किए गए दस्तावेज़ों से यह साफ है कि सुरेश ने पूरी योजना बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया और हत्या के बाद भी खुद को सही ठहराता रहा.