menu-icon
India Daily

Taiwan Typhoon Ragasa: 'तूफान रगासा का कहर', ताइवान में 14 की मौत, चीन में 10 लाख लोगों पर असर, हाई अलर्ट जारी

Taiwan Typhoon Ragasa: पर्ल रिवर डेल्टा क्षेत्र में हवा की गति 212 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई, जिससे पेड़ उखड़ गए और बिजली ठप हो गई.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Taiwan Typhoon Ragasa
Courtesy: x

Taiwan Typhoon Ragasa: ताइवान में तूफान रगासा ने भारी तबाही मचाई है. तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश से 14 लोगों की जान चली गई और 18 लोग घायल हो गए हैं. वहीं, चीन ने इस तूफान को अब तक का सबसे शक्तिशाली बताते हुए गुआंगदोंग प्रांत से 10 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है. राष्ट्रीय मौसम विभाग के अनुसार, यह इस साल का 18वां तूफान है, जिसकी रफ्तार 212 किलोमीटर प्रति घंटा तक दर्ज की गई है. तूफान की आशंका से ताइवान और चीन के कई इलाकों में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.

चीन के दक्षिणी तटीय इलाकों में तूफान के चलते आपातकालीन स्थिति घोषित कर दी गई है. ग्वांगझोउ और झुहाई जैसे बड़े शहरों में उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, हाईवे बंद हैं और मेट्रो-बस सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं. शेन्ज़ेन और हांगकांग-झुहाई-मकाओ ब्रिज भी बंद कर दिए गए हैं. अधिकारियों ने बाढ़ और नुकसान से बचाव के लिए इमारतों को मजबूत करने, खिड़कियों को टेप लगाने और पेड़ों की छंटाई तक करवाई है. वहीं, ताइवान में दर्जनों लोग अब भी फंसे हुए हैं और बचाव दल उन्हें सुरक्षित निकालने में जुटा हुआ है.

चीन में आने वाला अब तक का सबसे शक्तिशाली तूफान

सरकारी सीजीटीएन टीवी ने रगासा को इस साल चीन में आने वाला सबसे शक्तिशाली तूफान बताया है. गुआंगदोंग और हैनान प्रांतों में तूफान की चेतावनी को लेवल 3 तक बढ़ा दिया गया है.

ताइवान में भारी तबाही, लोग फंसे

तूफान के चलते ताइवान के उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी तटीय क्षेत्रों में भारी वर्षा हुई. लगभग 100 लोग अब भी फंसे हुए हैं और बचाव का इंतजार कर रहे हैं.

हवा की रफ्तार 212 किमी प्रति घंटा दर्ज

पर्ल रिवर डेल्टा क्षेत्र में हवा की गति 212 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई, जिससे पेड़ उखड़ गए और बिजली ठप हो गई.

सड़क, रेल और हवाई सेवाएं ठप

तूफान के चलते प्रमुख सड़कें बंद कर दी गईं, रेल सेवाएं रोक दी गईं और हवाई उड़ानों पर ब्रेक लग गया. ग्वांगझोउ और झुहाई में सभी उड़ानें रद्द की गईं.

10 लाख से ज्यादा लोगों का सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरण

गुआंगदोंग में 10 लाख 40 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया. प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में पूरी तरह सक्रिय है.

दुकानों और इमारतों को किया गया सुरक्षित

शेन्ज़ेन में दुकानदारों ने खिड़कियों पर टेप लगाए, ढीली चीज़ों को बांधा और पेड़ों की कटाई की गई ताकि तूफान से नुकसान कम हो.

बाढ़ का खतरा बढ़ा

हुआलिएन काउंटी में बांध पर दबाव बढ़ने से आस-पास के इलाकों में बाढ़ आ गई. राहत दल लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

आपातकालीन विभाग हाई अलर्ट पर

चीन का राहत और बचाव विभाग तूफान की मार को कम करने के लिए हाई अलर्ट पर है और बुनियादी ढांचे को सुरक्षित बनाने पर काम कर रहा है.