Israeli airstrike on Palestinian refugee camp: गाजा पट्टी में बुधवार को इजरायल के हवाई हमलों ने फिर से भीषण तबाही मचाई. अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन हमलों में 80 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो गई. मरने वालों में कम से कम 20 महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. यह हालिया हफ्तों में हुई सबसे बड़ी त्रासदी बताई जा रही है.
गाजा सिटी के अस्पतालों ने बताया कि अधिकतर मौतें उन इलाकों में हुईं जहां विस्थापित परिवार तंबुओं और अस्थायी शिविरों में रह रहे थे. हमले इतने अचानक हुए कि लोग खुद को बचाने का मौका तक नहीं पा सके.
रिफ्यूजी कैंप और बाजार पर हमले
बचावकर्मियों ने दारज जिले के फिरास बाजार के पास विनाशकारी हालात का वर्णन किया, जहां रातभर चली बमबारी में दर्जनों लोग मारे गए. वहीं, मध्य गाजा के नुसेरत शरणार्थी कैंप में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई. पास ही देइर अल-बलाह क्षेत्र में एक ही परिवार के चार सदस्यों की घर पर बमबारी में मौत हो गई. दक्षिण गाजा से भी कई शव अस्पतालों में लाए गए. मेडिकल टीमों का कहना है कि इजरायली गोलीबारी में वे लोग मारे गए, जो राहत सामग्री लेने के लिए कतार में खड़े थे.
इजरायल का बयान और विवाद
इजरायली सेना का कहना है कि उसके हमले हमास लड़ाकों को निशाना बनाने के लिए थे. सेना ने दावा किया कि उसने प्रिसिशन म्युनिशन (सटीक हथियार) का इस्तेमाल किया है और आरोप लगाया कि हमास जानबूझकर नागरिकों के बीच छिपा रहता है. हालांकि, गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय का कहना है कि पिछले महीनों में सैकड़ों नागरिक, विशेषकर महिलाएं और बच्चे, खाद्य सामग्री और राहत की तलाश में मारे गए हैं.
इसी बीच दक्षिणी इजरायल के इलात शहर में हूती विद्रोहियों के ड्रोन हमले में 22 लोग घायल हुए. ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने कहा कि यह हमला फिलिस्तीनियों के समर्थन में किया गया. इजरायल के रक्षा मंत्री इसराइल कैट्ज ने चेतावनी दी और कहा कि जो भी इजरायल को नुकसान पहुंचाएगा, उसे सात गुना जवाब मिलेगा.
शांति योजना पर चर्चा
संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में अमेरिकी अधिकारियों ने ट्रंप 21-पॉइंट पीस प्लान पेश किया. प्रमुख वार्ताकार स्टीव विटकॉफ़ ने कहा कि यह प्रस्ताव अरब नेताओं के साथ साझा किया गया है और आने वाले दिनों में किसी बड़े समझौते की उम्मीद है. मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सीसी ने भी इस रूपरेखा का स्वागत किया और इसे वार्ता का आधार बताया.
गाजा युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 को हुई थी, जब हमास के लड़ाकों ने इजरायल में हमला कर लगभग 1,200 लोगों की हत्या कर दी और 251 बंधक बना लिए. इसके जवाब में इजरायल ने बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान चलाया. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अब तक 65,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिनमें से लगभग आधे महिलाएं और बच्चे हैं.