Where Do Aliens Live: अमेरिका के टेनेसी से सांसद टिम बर्चेट ने चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा है कि एलियन समुद्र की गहराइयों में छिपे हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि एक एडमिरल ने उन्हें समुद्र में फुटबॉल के मैदान जितने बड़े यूएफओ को सैकड़ों किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलते हुए देखने की बात कही है. हालांकि, उन्होंने उस एडमिरल की पहचान के बारे में कुछ खुलासा नहीं किया है.
बर्चेट का दावा है कि पानी के अंदर तेज रफ्तार से चलने वाले इन यूएफओ को डॉक्यूमेंट किया गया है. उन्होंने कहा, 'यह घटना अद्भुत है. मेरे पास एक एडमिरल हैं जिन्होंने मुझे इस बारे में बताया है.' पूर्व रिपब्लिकन सांसद मैट गेट्ज के शो में बर्चेट ने कहा कि एलियन के पानी के नीचे बेस हो सकते हैं. उन्होंने भगवान के विशाल ब्रह्मांड को ध्यान में रखते हुए यह कहा 'कुछ भी संभव है.'
बर्चेट का कहना है कि उन्हें एलियन से डर नहीं है. अगर एलियन हमें नुकसान पहुंचाना चाहते, तो वे बहुत पहले ही ऐसा कर चुके होते. उनकी क्षमताएं हमारी कल्पना से भी परे हैं.
पेंटागन ने अब तक एलियन को लेकर किसी भी दावे की पुष्टि नहीं की है. मार्च 2020 में अमेरिकी रक्षा विभाग ने कहा था कि उनके पास यूएफओ से जुड़ा कोई ठोस सबूत नहीं है. उन्होंने आसमान में दिखने वाली रहस्यमयी चीजों को गुब्बारे, जासूसी विमान और सैटेलाइट बताया था.
सांसद बर्चेट ने अमेरिकी सरकार पर एलियन से जुड़ी जानकारी छिपाने का आरोप लगाया है. वहीं, 2023 में अमेरिकी वायुसेना के एक पूर्व अधिकारी ने भी दावा किया था कि सरकार के पास एलियन के शव मौजूद हैं, लेकिन पेंटागन ने इसे खारिज कर दिया था. वहीं, पहले के समय यूएफओ को एक मजाकिया विषय माना जाता था, लेकिन अब इसे गंभीरता से लिया जा रहा है. अमेरिकी कांग्रेस भी इन रहस्यमयी उड़ने वाली वस्तुओं पर गहराई से विचार कर रही है. वैज्ञानिक अभी तक पृथ्वी के बाहर जीवन की पुष्टि नहीं कर सके हैं. लेकिन एलियन और यूएफओ को लेकर चर्चाओं का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा.