menu-icon
India Daily

PM Kisan Nidhi Yojana: किसानों की भरने वाली है झोली, इस दिन खाते में आएगी पीएम सम्मान निधि योजना की 19 वीं किस्त

देश के किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के जारी होने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. इस बात की जानकारी खुद कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
PM Kisan Nidhi Yojana
Courtesy: Social Media

PM Kisan Nidhi Yojana: देश के किसानों के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा अलग-अलग योजनाएं चलाई जा रही है. जिसके माध्यम से किसानों को सब्सिडी या लोन जैसी सुविधा दी जाती है. इसके अलावा सरकार किसानों को आर्थिक लाभ देने के लिए भी योजनाएं चला रही है.

जिसमें से केंद्र सरकार की एक योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी शामिल है. इस योजना के लाभार्थियों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है. मिल रही जानकारी के मुताबिक इस योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी को बिहार से जारी की जाएगी.

कृषि मंत्री ने दी जानकारी

इस बात की जानकारी देते हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त 24 फरवरी को जारी की जाएगी. हालांकि इसे लेकर सरकार की वेबसाइट पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन हो सकता है कि आने वाले समय में इसे अपडेट किया जाए. 

खाते में कितने रुपये आएंगे?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की 18वीं किस्त 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र से जारी की गई थी. इस योजना के तहत पात्र किसानों को केंद्र सरकार की ओर से हर सास 6 हजार रूपये की आर्थिक मदद की जाती है. जिसके पूरे पैसे तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये कर के किसानों के खाते में डाला जाता है. किसानों को सरकार डीबीटी के माध्यम से खाते में पैसे भेजती है. जिसकी मदद से किसान अपने फसल के लिए बीज या अन्य कोई जरूरत की सामान आसानी से खरीद सकते हैं. हालांकि किसानों के लिए बीजों और अन्य कृषि उत्पादों पर सरकार द्वारा सब्सिडी की भी सुविधा है. 

बिहार आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि किसानों को 19वीं किस्त का पैसा 24 फरवरी को मिलेगा. उन्होंने कहा कि मैं बिहार के कृषि मंत्री और मुख्यमंत्री को बहुत बधाई देता हूं. यहां कृषि और किसानों के लिए बहुत अच्छा काम हो रहा है. उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के वितरण के लिए 24 फरवरी को बिहार आएंगे. हालांकि इसे लेकर पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर कोई भी जानकारी अबतक नहीं आई है.