नई दिल्ली: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम एक कार में हुए जोरदार धमाके ने पूरे इलाके को हिला दिया. इस हादसे में कम से कम 11 लोग मारे गए और 25 से ज्यादा घायल हो गए. धमाके की वजह अभी तक साफ नहीं हो चुकी है.
हालांकि, इस घटना के बाद अमेरिका और ब्रिटेन ने अपने नागरिकों के लिए यात्रा सलाह जारी की है. दोनों देशों ने अपने लोगों को दिल्ली में सतर्क रहने और कुछ खास जगहों से दूर रहने की हिदायत दी है.
सोमवार शाम दिल्ली के लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर रुकती हुई कार में अचानक तेज धमाका हो गया. यह कार धीरे-धीरे चल रही थी और इसमें तीन लोग सवार थे. धमाके से कार पूरी तरह जल गई और आसपास की कई गाड़ियां भी प्रभावित हुईं. इलाका उस समय लोगों से भरा हुआ था, जिसकी वजह से हादसा और गंभीर हो गया.
अमेरिकी दूतावास ने दिल्ली में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एक सुरक्षा अलर्ट जारी किया. इसमें कहा गया कि लाल किले और चांदनी चौक के आसपास के इलाकों से दूर रहें. बड़ी भीड़ वाली जगहों पर न जाएं और स्थानीय समाचारों पर नजर रखें. दूतावास ने सलाह दी कि पर्यटक स्थलों, बाजारों, ट्रांसपोर्ट केंद्रों और सार्वजनिक जगहों पर हमेशा सतर्क रहें.
India: On Nov. 10, a car exploded near the Lal Quila (Red Fort) metro station in central Delhi, India, with local media reporting multiple casualties.
— Travel - State Dept (@TravelGov) November 10, 2025
While the cause of the explosion is unknown at this time, the Government of India has placed several Indian states on high alert.… pic.twitter.com/4E44MxxIkT
ब्रिटेन की विदेश मंत्रालय (FCDO) ने भी अपने नागरिकों के लिए यात्रा चेतावनी जारी की. हालांकि यह मुख्य रूप से भारत के कुछ खास हिस्सों के लिए है लेकिन दिल्ली की घटना के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है. ब्रिटेन ने भारत-पाकिस्तान सीमा के 10 किलोमीटर के दायरे में सभी यात्राओं पर रोक लगा दी है.
जम्मू-कश्मीर में भी सभी यात्राओं से बचने की सलाह दी गई है, सिवाय जम्मू शहर के हवाई यात्रा और शहर के अंदर घूमने के. मणिपुर राज्य में जरूरी काम के अलावा यात्रा न करने को कहा गया है. वहां 2023 से जातीय हिंसा चल रही है और 2025 के मई-जुलाई में भी घटनाएं हुईं.
#India: Read our latest travel advice update following an explosion at the Red Fort (Lal Qila) Metro Station: https://t.co/RDSk9e1a2P pic.twitter.com/ihSsZA1L6L
— FCDO Travel Advice (@FCDOtravelGovUK) November 10, 2025
पुलिस का कहना है कि कार ह्यूंदै आई20 थी और धमाका चलती कार में हुआ. तीनों सवार लोगों की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है. जांच सभी संभावनाओं को देख रही है. दोनों देशों की सलाह से साफ है कि दिल्ली जैसे व्यस्त शहरों में फिलहाल अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है.