menu-icon
India Daily

'अब अमेरिकी टैरिफ घटाए जाएंगे...', ट्रंप ने किया ऐलान, अमेरिका भारत के साथ करेगा फेयर डील

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ व्यापार समझौता अब 'फेयर डील' के करीब है. उन्होंने संकेत दिया कि अमेरिका जल्द ही भारत पर लगाए गए टैरिफ को घटाएगा.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
'अब अमेरिकी टैरिफ घटाए जाएंगे...', ट्रंप ने किया ऐलान, अमेरिका भारत के साथ करेगा फेयर डील
Courtesy: @IvankaNews_X Account

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को संकेत दिया कि अमेरिका भारत पर लगाए गए टैरिफ को जल्द ही घटा सकता है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच अब एक 'फेयर डील' बनने के करीब हैं. ट्रंप ने यह भी दावा किया कि कि नई दिल्ली ने खरीद 'रोक' दी है.

ट्रंप ने कहा, 'भारत पर टैरिफ बहुत ज्यादा हैं क्योंकि उन्होंने रूस से तेल की खरीद की थी, लेकिन अब उन्होंने इसे काफी कम कर दिया है. हम टैरिफ घटाने जा रहे हैं... किसी समय इन्हें कम करेंगे.' उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका भारत के साथ अब एक अलग तरह का समझौता कर रहा है, जो पिछली डील्स से अलग और ज्यादा न्यायसंगत होगा.

ट्रंप ने क्यों उठाया ये कदम?

ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब उन्होंने अगस्त में भारतीय आयात पर शुल्क को दोगुना करते हुए 50 प्रतिशत तक कर दिया था. उन्होंने यह कदम भारत के रूस के साथ ऊर्जा व्यापार को लेकर उठाया था. इसे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर दबाव डालने की रणनीति के रूप में देखा गया था ताकि यूक्रेन युद्ध समाप्त किया जा सके.

भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक वार्ता?

अगस्त के बाद से भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक वार्ता लगातार चल रही है. ट्रंप ने कई बार दावा किया कि भारत रूस से तेल का आयात बंद करने जा रहा है. पहली बार जब उन्होंने यह बात कही थी तो उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली 'आश्वासन' के रूप में बताया था. हालांकि भारत सरकार ने तब यह स्पष्ट किया था कि ट्रंप और मोदी के बीच ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई थी.

ट्रंप ने फेयर डील को लेकर क्या कहा?

ट्रंप ने कहा, 'हम भारत के साथ एक डील बना रहे हैं जो पहले जैसी नहीं है. अभी शायद वे मुझे पसंद नहीं करते, लेकिन वे फिर हमें पसंद करेंगे. हम एक फेयर डील की ओर बढ़ रहे हैं, जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद होगी.' उन्होंने अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम ऐसी डील के करीब हैं जो सबके लिए अच्छी होगी.

बेसेंट ने भारत पर क्या लगाए आरोप?

स्कॉट बेसेंट उन अमेरिकी अधिकारियों में शामिल रहे हैं जिन्होंने भारत पर रूस से तेल खरीदने को लेकर निशाना साधा था और ट्रंप के टैरिफ फैसले का समर्थन किया था. ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने के निर्णय से पहले बेसेंट ने भारत पर रूसी तेल से 'बड़े मुनाफे' कमाने का आरोप लगाया था.