इजरायल और ईरान के बीच जंग जारी है. ईरान ने मंगलवार को ईरान पर बड़ा हमला किया. करीब 200 मिसाइलें ईरान की तरफ से छोड़ी गईं. इस हमले के बाद मध्य पूर्व के देशों में तनाव की स्थिति है. इजरायली सेना लेबनान में घुस गई है. इस सबके बीच इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को अपने देश में बैन कर दिया है.
इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को अपने देश में अवांछित व्यक्ति घोषित करने और देश में उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. इजरायल के विदेश मंत्री इजरायल कैट्ज ने बुधवार को कहा कि ईरान द्वारा देश पर किए गए बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करने में विफल रहने के कारण संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के इजरायल में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
इजरायली विदेश मंत्री कैट्ज़ ने बयान जारी करते हुए कहा कि जो कोई भी स्पष्ट रूप से ईरान द्वारा इजरायल पर किए गए आपराधिक हमले की निंदा करने में असमर्थ है, वह इजरायल की धरती पर पैर रखने के योग्य नहीं है. गुटेरेस इजरायल से नफरत करने वाले महासचिव हैं, जो आतंकवादियों को समर्थन देते हैं.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने कैट्ज़ के हवाले से कहा , इज़राइल अपने नागरिकों की रक्षा करना तथा अपनी राष्ट्रीय गरिमा को बनाए रखना जारी रखेगा, चाहे एंटोनियो गुटेरेस हों या न हों. यह घटनाक्रम ईरान द्वारा इजरायल की ओर 200 से अधिक मिसाइलें दागे जाने के एक दिन बाद हुआ है. ईरान के हमले के बाद इजरायल ने लेबनान पर हमले तेज कर दिए हैं. पिछले 12 घंटे में इजरायल ने बेरूत पर छठी बार हमला किया है. वहीं, इजरायल ने जमीनी हमले के लिए और सैनिकों को लेबनान कूच करने का आदेश दिया है.
इजराइल पर मिसाइल हमले के बाद गुटेरेस ने मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने की निंदा की. एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'मैं मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव की निंदा करता हूं. इसे रोकना होगा. हमें निश्चित रूप से युद्ध विराम की आवश्यकता है.'