ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों की बारिश कर दी. ईरान ने मंगलवार को इजरायल की हवाई सुरक्षा को तोड़ते हु 180 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. ईरान का दावा है कि ज्यादातर मिसाइल ने अपने टारगेट को हिट किया. हमलों में प्रमुख इज रायली सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें बीरशेबा के पास नेवातिम एयरबेस और तेल नोफ़ एयरबेस शामिल हैं, दोनों ही इज़रायली F-35 लड़ाकू विमानों का ठिकाना हैं. अन्य टारगेट में नेगेव रेगिस्तान में हैटज़रिम एयरबेस और तेल अवीव में मोसाद मुख्यालय शामिल थे.
ईरान हमले के लिए पहली बार फत्ताह-2 बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया.पहली बार इस्तेमाल किया गया फत्ताह-2, फत्ताह-1 का उत्तराधिकारी है, जो ईरान की मौजूदा सैन्य क्षमताओं में और इज़ाफा करता है. ईरानी अधिकारियों के अनुसार, इसने इजरायल के एरो डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया जिसे लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
मंगलवार को हुए मिसाइल हमले के बाद ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने दावा किया कि उनकी 90 प्रतिशत मिसाइलें सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य पर लगीं. हालांकि, इजरायल और अमेरिका दोनों ने कहा कि उनकी सेनाओं ने ईरान द्वारा दागी गई अधिकांश मिसाइलों को रोकने और मार गिराने में सहयोग किया.
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, इज़रायल में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, हालांकि कब्जे वाले पश्चिमी तट पर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. तस्वीरों में रामल्लाह में मिसाइल का मलबा और मध्य इज़रायल में एक गड्ढे का निरीक्षण करते अधिकारी दिखाई दे रहे हैं.