menu-icon
India Daily

Charlie Kirk Killing Case: कौन है ट्रंप के पक्के दोस्त चार्ली किर्क को मौत की नींद सुलाने वाला संदिग्ध हत्यारा टायलर रॉबिन्सन?

अमेरिकी कंज़र्वेटिव एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने आखिरकार मुख्य संदिग्ध को पकड़ लिया है. यूटा के 22 वर्षीय टायलर रॉबिन्सन को गुरुवार देर रात हिरासत में लिया गया.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Tyler Robinson -  trump and Charlie Kirk
Courtesy: x

Charlie Kirk Killing Case: चार्ली किर्क की हत्या के आरोपी टायलर रॉबिन्सन को पुलिस ने यूटा से गिरफ्तार किया. 22 वर्षीय संदिग्ध ने अपने पिता के सामने जुर्म कबूल किया था, जिसके बाद परिवार ने उसे अधिकारियों के हवाले कर दिया. अब एफबीआई इस सनसनीखेज केस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है.

गुरुवार रात करीब 10 बजे स्थानीय समय पर यूटा स्टेट और लोकल पुलिस ने टायलर रॉबिन्सन को गिरफ्तार किया. एफबीआई के अनुसार, गिरफ्तारी के पीछे आरोपी के पिता का बड़ा योगदान रहा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी फॉक्स न्यूज पर पुष्टि की कि आरोपी को उसके अपने परिवार ने ही अधिकारियों के हवाले किया. उन्होंने बताया कि पिता ने बेटे को मना लिया और खुद उसे यूएस मार्शल्स तक पहुंचाया.

जुर्म और परिवार की भूमिका को किया कुबूल

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार टायलर रॉबिन्सन ने अपने पिता के सामने यह स्वीकार कर लिया कि वही चार्ली किर्क का हत्यारा है. परिवार ने तुरंत इस जानकारी को एक मित्र के जरिए शेरिफ तक पहुंचाया. यूटा के गवर्नर स्पेंसर कॉक्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिवार की सराहना करते हुए कहा, 'उन्होंने कठिन लेकिन सही फैसला लिया.' गवर्नर ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा भी दिलाया.

टायलर रॉबिन्सन कौन है?

22 वर्षीय टायलर रॉबिन्सन यूटा का रहने वाला है. गवर्नर कॉक्स के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में वह ज्यादा राजनीतिक रूप से सक्रिय हो गया था. एक डिनर के दौरान उसने परिवार को बताया था कि चार्ली किर्क यूटा वैली यूनिवर्सिटी आने वाले हैं और उसने उनकी विचारधारा से नफरत जताई थी. उसके करीबी लोगों का कहना है कि वह मानता था कि किर्क 'नफरत फैलाते हैं'.

परिवार की पृष्ठभूमि और सबूत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टायलर का पिता मैट रॉबिन्सन वॉशिंगटन काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट में 27 साल तक सेवा दे चुका है. उसकी मां एम्बर रॉबिन्सन एक केयर वर्कर हैं. परिवार वॉशिंगटन, यूटा में 6 बेडरूम वाले घर में रहता है. जांच में पुलिस को घटनास्थल से जो बुलेट कैसिंग मिलीं, उस पर अजीब तरह की खुदाई (इंस्क्रिप्शन) लिखी थी. एफबीआई अब इन संदेशों की गहराई से जांच कर रही है.