menu-icon
India Daily

Disha Patani House Firing: दिशा पाटनी के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग, प्रेमानंद-अनिरुद्धाचार्य के अपमान से नाराज था ये गैंगस्टर

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को दिशा पाटनी के बरेली के सिविल लाइंस इलाके के घर के बाहर फायरिंग की सूचना है. देर रात कई राउंड गोलियां चलाई गई. इसके बाद सुबह 4.30 बजे दो राउंड फायरिंग की गई.

disha patani
Courtesy: social media

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर के बाहर फायरिंग की खबर आ रही है. इस फायरिगं की जिम्मेदारी रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग ने ली है.सोशल  मीडिया में पोस्ट शेयर कर इनके नाम से इस वारदात को अंजाम देने की बात कही गई है.

पुलिस ने बताया कि दिशा पाटनी के बरेली के सिविल लाइंस इलाके के घर के बाहर देर रात फायरिंग की सूचना है. इस दौरान कई राउंड गोलियां चलाई गई. इसके बाद शुक्रवार तड़के सुबह 4.30 बजे दो राउंड फायरिंग की गई.

हिंदी में पोस्ट कर ली हमले की जिम्मेदारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस के घर के बाहर हुई फायरिंग में किसी के भी घायल होने की जिम्मेदारी नहीं ली. हिंदी में सोशल मीडिया में एक पोस्ट सामने आई है. इसमें  रोहित गोदारा और गोल्डी बरार के नाम हैं, इसमें पूरे बॉलीवुड को धमकी दी गई है. इसमे दो लोगों का कहना है दिशा पटानी के घर में फायरिंग हुई है. वो हमने करवाई है. उन्होंने आरोप लगाए के  प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का अपमान एक्ट्रेस ने किया.

'सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश'

सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा गया है कि एक्ट्रेस ने हमारे सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की थी. हम अपने देवी देवताओं का अपमान नही सहेंगे थे. इसमें धमकी देते हुए कहा गया कि ये तो महज एक ट्रेलर था. अगली बार फिर से इसने या किसी और ने हमारे धर्म प्रति कुछ भी अभद्रता दिखाई तो उनके घर में से किसी को जिंदा नहीं छोड़ेगे.

 

'पूरे बॉलीवुड को धमकी'

इस पोस्ट में आगे लिखा है कि ये चेतावनी दिशा पाटनी के साथ ही  फिल्म जगत के कलाकार और उनसे जुड़े सभी लोगों के लिए हैं.  जिस किसी ने भी हमारे धर्म और संतो सम्बन्धी कोई अपमानजनक हरकत की तो वो नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहे. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.