Drone strike on Eilat: पिछले कुछ हफ्तों से लगातार ड्रोन हमलों की चपेट में आ रहा इलात एक बार फिर दहल गया है. इस बार यमन से छोड़े गए ड्रोन ने शहर के व्यस्त टूरिस्ट इलाके में हमला किया और Iron Dome सिस्टम के इंटरसेप्शन की कोशिशों के बावजूद ड्रोन ने अपना निशाना साध लिया.
सवाल अब सिर्फ सुरक्षा में सेंध का ही नहीं है, बल्कि इस क्षेत्र में लगातार बढ़ते खतरे का भी है, जिसने स्थानीय लोगों और प्रशासन दोनों की चिंता बढ़ा दी है.
इलात के Mall HaYam Shopping Center के पास जब ड्रोन गिरा तो वहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक मौजूद थे. धमाके में उड़ते शार्पनेल से पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए और एक की हालत नाजुक बनी हुई है. बाकी घायलों को घबराहट और चोटों के बाद तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. Magen David Adom ने सभी घायलों को इलात के Yoseftal Hospital में पहुंचाया. इस हमले से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कई लोग दहशत में आ गए.
Why can't they just leave Israel alone?? For heavens sake this is uncalled for!
— Sharon Cloete🇮🇱🇬🇧🏁🇺🇲 (@MercSharoncar) September 24, 2025
UAV from Yemen reportly hit Club Hotel in tourist area of Eilat
Reports are that 19 injured, 2 seriously.
Ongoing situation. pic.twitter.com/3JoEZwL1oo
इजराइली सेना (IDF) ने कहा कि ड्रोन को रोकने की कोशिश की गई थी, लेकिन Iron Dome सिस्टम कामयाब नहीं हो सका. शुरुआती जांच में सामने आया कि ड्रोन बहुत नीची ऊंचाई पर उड़ रहा था, लगभग क्रूज मिसाइल की ऊंचाई पर, जिसकी वजह से उसे देर से डिटेक्ट किया गया. इस कारण इंटरसेप्शन मुश्किल हो गया. अब एयरफोर्स ने आधिकारिक जांच शुरू कर दी है ताकि खामी का पता लगाया जा सके.
ये हमला पिछले तीन हफ्तों में तीसरा बड़ा ड्रोन अटैक है. एक हफ्ते पहले ही एक ड्रोन ने Jacob Hotel के बाहर धमाका किया था, जिसमें आग लग गई थी लेकिन किसी को चोट नहीं आई थी. उससे पहले रमोन एयरपोर्ट पर हमला हुआ था, जिसमें दो कर्मचारियों को हल्की चोटें आईं और टर्मिनल को नुकसान पहुंचा. लगातार हो रहे ये हमले साफ इशारा कर रहे हैं कि इलात जैसे टूरिस्ट शहर अब दुश्मन ड्रोन की सीधी चपेट में हैं.
IDF और स्थानीय प्रशासन अब जनता को सतर्क रहने और Home Front Command के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील कर रहे हैं. बार-बार हो रहे इन हमलों ने सुरक्षा एजेंसियों के सामने चुनौती खड़ी कर दी है कि कैसे दुश्मन के छोटे लेकिन खतरनाक ड्रोन को रोका जाए. फिलहाल जांच जारी है, लेकिन लोगों की चिंता ये है कि अगर Iron Dome जैसी हाई-टेक तकनीक ही फेल हो रही है, तो आने वाले समय में खतरा और भी बड़ा हो सकता है.